scorecardresearch
 
Advertisement

Vice President Elections 2025 Live: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन की जीत, PM मोदी ने की मुलाकात

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 सितंबर 2025, 10:43 PM IST

Vice President Elections 2025 Live: एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उसके अपने सांसदों के अलावा 25 और सांसदों ने वोट डाला. एनडीए के अपने 427 सांसद थे और सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. वहीं इंडिया ब्लॉक के 315 सांसद थे और उनके उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. 

Vice President Elect CP Radhakrishnan Vice President Elect CP Radhakrishnan

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया है. राधाकृष्णन को प्रथम वरियता के 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले. कुल 767 सांसदों ने वोटिंग की, जिनमें से 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए. इस तरह मान्य वोटों की संख्या 752 रही. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उसके अपने सांसदों के अलावा 25 और सांसदों ने वोट डाला. एनडीए के अपने 427 सांसद थे और सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. वहीं इंडिया ब्लॉक के 315 सांसद थे और उनके उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. 

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर की सुबह संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं. वर्तमान दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं. इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था, जिसमें से 14 वोटिंग में शामिल नहीं हुए. इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल के 3 सांसद ने वोट नहीं डाला. कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एनडीए के कुल 427 सांसदो ने वोट किया. 

चुनाव से जुड़ी अपडेट जानने के लिए इस पेज से जुड़े रहें:- 

10:41 PM (2 महीने पहले)

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की, जिन्होंने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को को हराया. राधाकृष्णन को 452 और रेड्डी को 300 वोट मिले.

PM Modi Meet CP Radhakrishnan

 

8:34 PM (2 महीने पहले)

PM मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई

Posted by :- Satyam Baghel

प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीते सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है. पीएम ने X पर लिखा- थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजय प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई. उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीब व वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को और मजबूत करेंगे तथा संसदीय विमर्श को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे.

7:38 PM (2 महीने पहले)

विपक्ष की ओर से NDA उम्मीदवार के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग

Posted by :- deepak mishra

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई है. जो नतीजे आए हैं उससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष अपने सांसदों को एकजुट रहने में सफल नहीं हो पाया. एनडीए के कुल 427 सांसद थे, अगर मान लिया जाए कि जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के सभी 11 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले, तो यह संख्या 438 पहुंचती है. लेकिन सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले यानी विपक्ष के 14 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की.

7:30 PM (2 महीने पहले)

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के अगले उपराष्ट्रपति

Posted by :- deepak mishra


उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाए गए और 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए. सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरियता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरियता के 300 वोट ही मिले. 

Advertisement
7:12 PM (2 महीने पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे जस्टिस सुदर्शन रेड्डी

Posted by :- deepak mishra

संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस बीच विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस (रिटायर्ड) सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे.

6:14 PM (2 महीने पहले)

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू

Posted by :- deepak mishra

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. इससे पहले आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 768 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं. वर्तमान दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं. इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था, जिसमें से 13 वोटिंग में शामिल नहीं हुए. इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल के 1 और 1  निर्दलीय सांसद ने वोट नहीं डाला. एनडीए  427 सांसदो ने वोट किया.
 

3:48 PM (2 महीने पहले)

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

3:30 PM (2 महीने पहले)

उपराष्ट्रपति चुनाव में 3 PM तक 96% मतदान

Posted by :- deepak mishra

उपराष्ट्रपति चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 96 प्रतिशत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग ने संसद भवन के अंदर मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा. उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. मतगणना पूरी होने के बाद शाम को परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है.

3:01 PM (2 महीने पहले)

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर नहीं होगा NDA सांसदों का डिनर

Posted by :- Ritu Tomar

पहले खबर थी कि उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए एनडीए सांसदों के लिए आज शाम डिनर का आयोजन किया जाना था. यह डिनर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर होना था. लेकिन अब खबर है कि डिनर के बजाए मिठाइयां बांटी जाएंगी. डिनर नहीं होगा.

Advertisement
2:02 PM (2 महीने पहले)

ओवैसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में डाला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला.

 

1:13 PM (2 महीने पहले)

उपराष्ट्रपति चुनाव में अब तक 67 फीसदी हुआ मतदान

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह दस बजे से वोटिंग जारी है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर 781 हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 528 सांसदों ने ही वोट डाले हैं. अभी तक 67 फीसदी मतदान हो चुका है.

1:08 PM (2 महीने पहले)

NDA के उम्मीदवार की जीत पर कोई शंका नहीं: चिराग पासवान

Posted by :- Ritu Tomar

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत को लेकर कोई शंका ही नहीं है. पूरी एनडीए पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है. हम लोग मौजूदा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं. लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि विपक्ष के ऐसे भी साथी हैं, जिन्होंने अपना विश्वास एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में दर्शाया है. अगर वो अपनी अंतर्रात्मा की आवाज सुनेंगे तो बहुत बड़े अंतर के साथ एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे.

 

12:55 PM (2 महीने पहले)

अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने डाला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू और शिवराज सिंह चौहान ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.
 

 

11:34 AM (2 महीने पहले)

खड़गे और गडकरी हंसते हुए हाथों में हाथ डाले नजर आए

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान एक बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को संसद में हंसते हुए एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते हुए देखा गया. दोनों नेता वोट डालनेसंसद पहुंचे थे.

 

Advertisement
11:27 AM (2 महीने पहले)

राजनाथ सिंह ने भी डाला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा के सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने भी वोटिंग की.
 

 

11:09 AM (2 महीने पहले)

खड़गे संग सोनिया और राहुल गांधी ने भी डाला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी ने भी वोट किया. इस दौरान खड़गे और बीजेपी नेता नितिन गडकरी एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए.

11:08 AM (2 महीने पहले)

NDA के ब्रेकफास्ट में 2 सांसद रहे थे नदारद

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की ब्रेकफास्ट मीटिंग में राजीव प्रताप रूड़ी और चिराग पासवान शामिल नहीं हुए. इस ब्रेकफास्ट मीटिंग में कुल 39 सांसदों और मंत्रियों को इनवायट किया गया था लेकिन 37 ने ही हिस्सा लिया. राजीव प्रताप ने पार्टी को बताया कि वह हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल लैब गए थे लेकिन वह वोटिंग के लिए मौजूद रहेंगे. जबकि चिराग पासवान ने बताया कि वह अपने पिता की पुण्यतिथि के धार्मिक अनुष्ठानों में व्यस्त थे.

10:58 AM (2 महीने पहले)

प्रह्लाद जोशी के आवास पर आज शाम NDA सांसदों का डिनर

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए एनडीए सांसदों के लिए आज शाम डिनर का आयोजन किया गया है. यह डिनर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर होगा.

10:47 AM (2 महीने पहले)

व्हिलचेयर पर बैठकर वोट करने पहुंचे पूर्व PM देवगौड़ा

Posted by :- Ritu Tomar

पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवगौड़ा व्हिलचेयर पर बैठकर वोट डालने संसद भवन पहुंचे. 

 

Advertisement
10:45 AM (2 महीने पहले)

VP Election 2025: नड्डा सवा 11 बजे वोटिंग करेंगे

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11.15 बजे वोटिंग करने के लिए संसद भवन पहुंचेंगे. 

10:40 AM (2 महीने पहले)

निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल ने किया वोटिंग का बहिष्कार

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव में पंजाब के फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और खडूर साहिब से सांसद अमृपाल सिंह भी वोटिंग का बहिष्कार करेंगे. 

 

10:34 AM (2 महीने पहले)

मैंने लोगों की अंतर्रात्मा को जगाने की कोशिश की: सुदर्शन रेड्डी

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैंने अपना संदेश दे दिया है. मुझे लोगों से प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतने जा रहे हैं. मैं केवल लोगों की अंतर्रात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने ये नहीं कहा कि क्रॉस वोटिंग होगी. मुझे नहीं पता कि क्रॉस वोटिंग क्या होती है.

 

10:22 AM (2 महीने पहले)

BJP पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद करती है: अखिलेश यादव

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये वोट तो अंतर्रात्मा पर पड़ते हैं . पूरा देश जानता है कि BJP इस्तेमाली पार्टी है. पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो. हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति जो खोए हुए हैं, उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है. जीत का नबर हम लोगों के पक्ष में ही आएगा. 

 

10:08 AM (2 महीने पहले)

VP Election 2025: PM मोदी ने डाला पहला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला. वोट डालने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से रवाना हो गए.

 

Advertisement
9:53 AM (2 महीने पहले)

प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे पहले वोटिंग करेंगे. वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी. 

 

9:50 AM (2 महीने पहले)

उपराष्ट्रपति का चुनाव क्यों हो रहा है, बोले सचिन पायलट

Posted by :- Ritu Tomar

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव क्यों हो रहा है क्योंकि हमारे भूतपूर्व उपराष्ट्रपति जी वो कहां हैं? वह किन कारणों से वो गायब हो गए. ये बड़ा रहस्यमय मामला है, इस पर सरकार को प्रकाश डालना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ? ये जो बेवजह चुनाव हो रहा है, क्यों हो रहा है?
 

 

9:20 AM (2 महीने पहले)

हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

Posted by :- Ritu Tomar

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. अगर कांग्रेस पार्टी ईमानदारी से समझदारी से फैसला लेती है तो उनके गठबंधन के लोग और बुरी तरह से हारेंगे. कांग्रेस पार्टी में अपने कैंडिडेट को लेकर बहुत असंतोष है.

9:11 AM (2 महीने पहले)

VP Poll 2025: पहले खड़गे और फिर राहुल गांधी डालेंगे वोट

Posted by :- Ritu Tomar

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10.15 बजे के आसपास वोट डालेंगे. इसके बाद राहुल गांधी वोटिंग करेंगे.

(इनपुट: राहुल गौतम)

9:00 AM (2 महीने पहले)

यह भारतीय राष्ट्रवाद के लिए बड़ी जीत होगी: सीपी राधाकृष्णन

Posted by :- Ritu Tomar

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि चुनाव होने जा रहा है. यह भारतीय राष्ट्रवाद के लिए बहुत बड़ी जीत होगी. हम सभी एक हैं और एक रहेंगे. हम भारत को विकसित भारत बनाना चाहते हैं.

 

Advertisement
8:58 AM (2 महीने पहले)

राधाकृष्णन ने वोटिंग से पहले मंदिर में की पूजा

Posted by :- Ritu Tomar

वोटिंग से पहले एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना की.

 

8:35 AM (2 महीने पहले)

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया क्या है?

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सुबह दस बजे से शुरू होगी. चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसद वोट डालेंगे. मतपत्र में दो कॉलम होंगे. पहले कॉलम में दोनों उम्मीदवारों के नाम होंगे. दूसरे कॉलम में पसंद लिखनी होगी. उम्मीदवार के नाम के आगे पहली या दूसरी पसंद लिखनी होगी. पसंद केवल अंकों में ही लिख सकते हैं, शब्दों में नहीं. उदाहरण के लिए 1 या 2. शब्द में नहीं यानी एक या दो नहीं लिख सकते. अंतरराष्ट्रीय अंक प्रणाली, रोमन या किसी भी भारतीय भाषा में अंक लिखे जा सकते हैं. आवश्यक नहीं है कि एक से अधिक पसंद लिखनी हो. मतगणना के लिए सबसे पहले सभी बैलेट पेपर की छंटनी की जाएगी. वैध और अवैध बैलेट पेपर अलग किए जाएंगे. इसके बाद वैध वोटों की संख्या के हिसाब से कोटा तय होगा. वैध वोटों की संख्या को दो से विभाजित कर एक जोड़ने पर कोटा आएगा. उदाहरण के लिए अगर कुल वैध वोट 700 हैं तो कोटा 351 होगा. पहली पसंद के वोट जिस उम्मीदवार को कोटे से अधिक मिलेंगे, वह विजयी घोषित होगा.

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

7:59 AM (2 महीने पहले)

जगदीप धनखड़ ने अचानक दे दिया था इस्तीफा

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खराब सेहत का हवाला देकर 21 जुलाई को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिस दिन उन्होंने इस्तीफा दिया. वह संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन था.  उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.

7:56 AM (2 महीने पहले)

किन-किन पार्टियों ने बनाई दूरी?

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले कई पार्टियों ने वोटिंग से दूरी बना ली है. वोटिंग से दूरी बनाने वाली पार्टियों में BRS, BJD के अलावा शिरोमणि अकाली दल भी है. शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि पंजाब में बाढ़ से लोग बेहाल हैं लेकिन केंद्र की ओर से किसी तरह की मदद नहीं मिली.

 

7:50 AM (2 महीने पहले)

आंकड़ें क्या कहते हैं?

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के पास 427 सांसदों का समर्थन है. इंडिया ब्लॉक के पास 315 सांसद हैं. ऐसे में एनडीए का पलड़ा भारी है. ऐसे 39 सांसद हैं जो किसी खेमे में नहीं है. हालांकि, YSRCP ने एनडीए के राधाकृष्णन का समर्थन देने की बात कही है. असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी को वोट देने को कहा है. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को मिलाकर कुल 781 वोट हैं. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 391 वोटों की जरूरत है.

Advertisement
7:46 AM (2 महीने पहले)

PM मोदी सबसे पहला वोट डालेंगे

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहला वोट डालेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी आज बाढ़ प्रभावित राज्यों हिमाचल प्रदेश और पंजबा का दौरा करेंगे. इस वजह से वह वोट डालने के बाद सीधे इन राज्यों के लिए रवाना होंगे.

7:38 AM (2 महीने पहले)

चुनाव में उम्मीदवार कौन-कौन?

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं. वह तमिलनाडु में बीजेपी की बड़ी शख्सियत हैं. साथ ही दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके है. इसके साथ ही इंडिया ब्लॉक की ओर से उनके सामने सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. वह सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं. 

7:32 AM (2 महीने पहले)

सुबह 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से संसद भवन के कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में वोटिंग शुरू होगी. यह वोटिंग साम पांच बजे तक होगी. इसके बाद शाम छह बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे. राज्यसभा के 12 नामित सदस्य भी इसमें वोट करेंगे.

Advertisement
Advertisement