कर्नाटक में इन 15 दवाओं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, देखें लिस्ट
कर्नाटक सरकार ने सरकुर्लर जारी कर 15 दवाओं और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. सरकुर्लर में कहा गया है कि जांच के दौरान इन दवाइओं और प्रोडक्ट के सैंपल में भारी असुरक्षा मिली है. इसके बाद मैसूर में निर्मित पैरासिटामोल (पोमोल-650) और ओ शांति गोल्ड क्लास कुमकुम समेत 15 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है.
कर्नाटक सरकार ने पैरासिटामोल (पोमोल-650) और ओ शांति गोल्ड क्लास कुमकुम समेत 15 दवाओं और उत्पादों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने इन सभी दवाओं के प्रोडक्शन भारी असुरक्षा पाई है, जिसके बाद 15 दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और अगले आदेश तक इन असुरक्षित दवाओं और उत्पादों का इस्तेमाल या वितरण न करने का निर्देश दिया है.
इस बारे में राज्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक सरकुर्लर भी जारी किया है, जिसमें बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने मई महीने में कई फार्मास्यूटिकल एवं कॉस्मेटिक उत्पादों के सैंपल एकत्र किए गए थे.
सरकुर्लर में कहा गया है कि जांच के दौरान इन दवाइओं और प्रोडक्ट के सैंपल में भारी असुरक्षा मिली है. इसके बाद मैसूर में निर्मित पैरासिटामोल (पोमोल-650) और ओ शांति गोल्ड क्लास कुमकुम समेत 15 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इसके अलावा कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें सभी स्टेकहोल्डरों से अपील की कि वह संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के कारण इन वस्तुओं की बिक्री और इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगा दें.