scorecardresearch
 
Advertisement

योगी कैबिनेट का विस्तार, सरकार में राजभर समेत 4 नए मंत्रियों को मिली जगह

aajtak.in | लखनऊ | 05 मार्च 2024, 5:22 PM IST

यूपी में योगी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हुआ. राजभवन में आयोजित समारोह में गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने चार नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, बीजेपी एमएलसी दारा सिंह चौहान, साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा और रालोद के पुरकाजी विधायक अनिल कुमार शामिल थे.

UP Cabinet Expansion UP Cabinet Expansion

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. इस कवायद में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों सुभासपा और रालोद के विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया है. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओपी राजभर, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अनिल कुमार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सदस्य- दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा शामिल रहे.  

सुनील शर्मा ने 2017 और 2022 के यूपी चुनाव में गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट रिकॉर्ड अंतर से जीती थी. सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोड़ने और सरकार छोड़ने के 5 साल बाद ओपी राजभर की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में एक बार फिर वापसी हुई है. आरएलडी, जो इंडिया ब्लॉक में शामिल थी, उसने हाल ही में पाला बदल लिया और एनडीए के साथ गठबंधन की घोषणा की थी. 

अनिल कुमार मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से रालोद के विधायक हैं. वह अपनी पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन समझौते के तहत योगी कैबिनेट में मंत्री बने हैं. दारा सिंह चौहान भी पिछले यूपी चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में चले गए थे. फिर वह विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में वापस लौटे और घोसी सीट से उपचुनाव लड़ा. लेकिन हार गए. अब वह भाजपा से विधानपरिषद सदस्य हैं और योगी सरकार में एक बार फिर मंत्री बनाए गए हैं.

5:18 PM (एक वर्ष पहले)

योगी सरकार में मंत्री बने RLD के पुरकाजी विधायक अनिल कुमार

Posted by :- deepak mishra

आरएलडी के पुरकाजी विधायक अनिल कुमार योगी सरकार में मंत्री बन गए हैं. उन्होंने आज राजभवन में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. हाल ही में रालोद ने एनडीए के साथ गठबंधन की घोषणा की थी. अनिल कुमार अपनी पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन समझौते के तहत योगी कैबिनेट में मंत्री बने हैं.
 

5:14 PM (एक वर्ष पहले)

सुनील शर्मा ने योगी मंत्रिमंडल में ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- deepak mishra

सुनील शर्मा योगी मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यूपी राजभवन में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शर्मा ने 2017 और 2022 के यूपी चुनाव में गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट रिकॉर्ड अंतर से जीती थी.

5:10 PM (एक वर्ष पहले)

दारा सिंह चौहान ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- deepak mishra

दारा सिंह चौहान योगी कैबिनेट में मंत्री बन गए हैं. पिछले यूपी चुनाव से पहले वह बीजेपी छोड़ सपा में चले गए थे. फिर वह विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में वापस लौटे और घोसी सीट से उपचुनाव लड़ा. लेकिन हार गए. अब वह भाजपा से विधानपरिषद सदस्य हैं. 

5:06 PM (एक वर्ष पहले)

ओपी राजभर ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- deepak mishra


ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट में एक बार फिर मंत्री बन गए हैं. सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोड़ने और सरकार छोड़ने के 5 साल बाद ओपी राजभर की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में एक बार फिर वापसी हो गई है.
 

Advertisement
4:37 PM (एक वर्ष पहले)

योगी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे चारों नेताओं के बारे में जानें

Posted by :- deepak mishra

सुनील शर्मा ने 2017 और 2022 के यूपी चुनाव में गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट रिकॉर्ड अंतर से जीती है. सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोड़ने और सरकार छोड़ने के 5 साल बाद ओपी राजभर की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में एक बार फिर वापसी हो रही है. आरएलडी, जो इंडिया ब्लॉक में शामिल थी, उसने हाल ही में पाला बदल लिया और एनडीए के साथ गठबंधन की घोषणा की. अनिल कुमार मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से रालोद के विधायक हैं. वह अपनी पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन समझौते के तहत योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दारा सिंह चौहान भी पिछले यूपी चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में चले गए थे. फिर वह विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में वापस लौटे और घोसी सीट से उपचुनाव लड़ा. लेकिन हार गए. अब वह भाजपा से विधानपरिषद सदस्य हैं. 

4:33 PM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्रिमंडल विस्तार के हैं सियासी मायने

Posted by :- deepak mishra

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले यूपी कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के पीछे का कारण बीजेपी द्वारा जातिगत और सामाजिक समीकरण साधना है. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओपी राजभर, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अनिल कुमार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सदस्य- दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा शामिल हैं. 

1:25 PM (एक वर्ष पहले)

संभावित मंत्रियों को बुलाया गया CM हाउस

Posted by :- akshay shrivastava

सभी 4 संभावित मंत्रियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा को फोन जा चुका है. साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा मंत्री बनेंगे. बताया जा रहा है कि उन्हें फोन चला गया है. सूत्रों के मुताबिक 3 बजे राजभवन पहुंचने के लिए कहा गया है. सुनील शर्मा दिल्ली से लखनऊ आएंगे. बीजेपी ने इस छोटे मंत्रिमंडल विस्तार में भी सामाजिक समीकरण बैठाने की कोशिश की है. दो ओबीसी, एक दलित और एक ब्राह्मण मंत्री होंगे.

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

रिकॉर्डतोड़ वोट से जीते थे विधायक सुनील शर्मा

Posted by :- akshay shrivastava

कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के जिस विधायक सुनील शर्मा का नाम भी सामने आ रहे है. उन्होंने दो लाख 14 हजार 386 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से अपने विरोधी को हराया था. इसके बाद उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था. 

12:46 PM (एक वर्ष पहले)

योगी मंत्रिमंडल में 4 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

आज योगी कैबिनेट में चार नए मंत्री जुड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसमें पहला नाम RLD कोटे से अनिल कुमार का सामने आया है. इसके अलावा SBSP के ओपी राजभर, बीजेपी से दारा सिंह चौहान का नाम आया है. चौथा नाम बीजेपी के सुनील शर्मा का बताया जा रहा है, जो गाजियाबाद के साहिबाबाद से विधायक हैं. लेकिन ये कौन होगा इसकी जानकारी अभी साफ नहीं है.

 

Advertisement
12:16 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी पर दबाव बना रहे राजभर

Posted by :- akshay shrivastava

आपको बता दें कि राजभर काफी समय पहले एनडीए में शामिल हो गए थे. वह बीजेपी आलाकमान से भी मिल चुके हैं, लेकिन अबतक उन्हें यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया. मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर वह कई बार खुलकर नाराजगी भी जता चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी.

12:14 PM (एक वर्ष पहले)

सीएम योगी समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

Posted by :- akshay shrivastava

चर्चा है कि इस बार का कैबिनेट विस्तार बहुत छोटे स्तर पर होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे.

12:13 PM (एक वर्ष पहले)

RLD कोटे से इन्हें मिल सकती है जगह

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा चुनाव से पहले जहां एक तरफ यूपी में कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है तो वहीं इस बीच आरएलडी के विधायक अनिल कुमार को लखनऊ बुलाया गया है, वह मंत्री बन सकते हैं. वह पुरकाजी से विधायक हैं और बीजेपी प्रत्याशी को हराकर 2022 में उन्होंने चुनाव जीता था. अनिल कुमार के अलावा राजभर और दारा सिंह चौहान को भी कैबिनेट में जगह मिली है.

Advertisement
Advertisement