कर्नाटक के उडुपी जिले की पुलिस ने देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये दोनों युवक कोचीन शिपयार्ड में कार्यरत थे और वहां से जहाज़ निर्माण से जुड़ी गोपनीय जानकारी, वेसल नंबर और अन्य संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान स्थित संपर्कों को व्हाट्सऐप के माध्यम से भेज रहे थे.
शिपयार्ड से पकड़े गए दो जासूस
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रोहित (29) और संत्री (37) के रूप में की गई है, जो दोनों उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के निवासी हैं. उडुपी जिला पुलिस ने गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक रोहित मालपे स्थित कोचीन शिपयार्ड में इंसुलेटर के पद पर काम कर रहा था, जबकि संत्री कोचीन, केरल स्थित शिपयार्ड में कार्यरत था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'दोनों युवक जहाज निर्माण से जुड़े गोपनीय दस्तावेज, वेसल नंबर और अन्य जानकारी सीधे पाकिस्तान के फोन नंबरों पर व्हाट्सऐप के माध्यम से भेज रहे थे.' उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक हर्ष प्रियवदा के नेतृत्व में की गई.
पुलिस और जांच एजेंसियों के शुरुआती विश्लेषण में यह पुष्टि हुई है कि संवेदनशील सूचनाएं विदेशी नंबरों पर भेजी गई थीं, जिससे भारत की समुद्री सुरक्षा ढांचे पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था. शिपयार्ड से लीक होने वाली जानकारी रक्षा जहाज़ों, कार्गो वेसल्स और अन्य तकनीकी विवरणों से संबंधित हो सकती है, जिसे दुश्मन देशों द्वारा दुरुपयोग किए जाने की आशंका है.
पाकिस्तान भेज रहे थे शिपयार्ड की तस्वीरें
अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान दोनों के मोबाइल फोन से कई चैट, मीडिया फाइलें और दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों कितने समय से यह गतिविधि कर रहे थे और इनके पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा है या नहीं.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मामले में शामिल हो गई हैं और आगे की जांच जारी है.