भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से बवाल मचा हुआ है. उन्होंने संसद में जिस अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, उसकी वजह से बवाल मचा हुआ है. इस बीच बीएसपी सांसद दानिश अली मांग कर रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई हो, मगर दूसरी ओर बीजेपी के कई सांसद आरोप लगा रहे हैं कि दानिश अली ने बिधूड़ी को उकसाया था, इन सबके बीच राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए ऐसी राजनीति कर रही है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जब बिधूड़ी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे 'नो कमेंट्स' कहा, और आगे जोड़ा कि, स्पीकर (ओम बिड़ला) इस पर गौर कर रहे हैं, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. बिधूड़ी के बयान को राहुल गांधी ने जाति जनगणना से भटकाने की कोशिश बताया है.
मेरी हत्या कराना चाहते हैं- दानिश अली
इस मामले पर दानिश अली ने कहा है कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है. उन्होंने कहा, मैंने बिधूड़ी को नहीं भड़काया. वो लोगों को उकसा कर मेरी हत्या कराना चाहते हैं. वो मुझे पीट-पीट कर मरवाना चाहते हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ने बिधूड़ी को दी चेतावनी
रमेश बिधूड़ी ने बीते गुरुवार को चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बसपा नेता कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणियों को संसदीय रिकॉर्ड से हटा दिया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार को बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा करने पर "सख्त कार्रवाई" की चेतावनी दी थी.
बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
उसी दिन, उन्हें भाजपा की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिसमें यह बताने के लिए कहा गया कि असंसदीय भाषा का उपयोग करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए. हालांकि, पार्टी ने विपक्षी नेताओं पर भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके माता-पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
दानिश बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो छोड़ दूंगा सदस्यता
इस बीच, बसपा सांसद दानिश अली का कहना है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़ने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य की यह हालत है तो आम आदमी की क्या हालत होगी? मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा और अध्यक्ष जांच कराएंगे, या फिर भारी मन से मैं इस बारे में सोचूंगा कि इस संसद को छोड़ दूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
विपक्ष ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सदन में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निलंबन सहित कड़ी कार्रवाई के लिए और दबाव बनाया है. लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश समेत कई नेताओं ने बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी को तत्काल निलंबित करने और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग की है.
सपा नेता ने उठाई बिधूड़ी के निलंबन की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग की है. चौधरी ने बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर और दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की, जिन पर उन्होंने आरोप लगाया कि जब बिधूड़ी ने अली के खिलाफ टिप्पणी की तो वे सदन में हंस रहे थे.
क्या है वो बयान जिसपर मचा है इतना बवाल?
बीजेपी सांसद बिधूड़ी संसद में चंद्रयान -3 मिशन की सफलता के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दे रहे हैं. वीडियो में रमेश बिधूड़ी कहते हैं, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग होती है तो उनके (विपक्ष) पेट में दर्द होने लगता है कि गरीब का बेटा, एक 'चाय बेचने वाले' का बेटा... जिसे कभी 'मौत का सौदागर', कभी 'नीच', कहा जाता है.. ये लोग सफलता पचा नहीं पा रहे हैं.
'अचानक बिफर गए बिधूड़ी और...'
बिधूड़ी ने आगे कहा, ये लोग सवाल उठा रहे हैं कि मोदी साब श्रेय क्यों ले रहे हैं? मोदी साब श्रेय नहीं ले रहे हैं, श्रेय ले रहे हैं देश के वैज्ञानिक. इस बीच, आवाजें आती हैं और रमेश बिधूड़ी पूरी तरफ बिफर जाते हैं. उसके बाद उन्होंने लगातार बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.
'बीजेपी ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी'
बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि संसद में जो कुछ हुआ, उसकी विस्तृत जांच की जाए. उन्होंने कहा कि वह रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों का विरोध करते हैं लेकिन दानिश अली को पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है.
उन्होंने बसपा सांसद पर 'नीच को नीचे नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे' कहने का आरोप लगाया और लिखा, मुझे लगता है कि दानिश अली द्वारा दिया गया यह बयान किसी भी देशभक्त जन प्रतिनिधि के लिए 'अपना धैर्य खोने' के लिए काफी था. रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया और बीजेपी ने असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.