बोलो जय कन्हैयालाल की (Photo : PTI) देशभर के मंदिरों में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चलती रहीं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में शाम से ही भक्तों का आना शुरू हो गया. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. पूरे देश में 'जय श्री कृष्ण' के जयकारे गूंजे और लोग भगवान की एक झलक पाने को बेताब नजर आए.

मुंबई के मशहूर लाल बाग इलाके में दही हांडी का उत्सव धूम से मनाया गया. यहां गोपालों की टोलियों ने ऊंची-ऊंची दही हांडी तोड़ने की कोशिश की. (Photo : PTI)

श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई. जन्माष्टमी के मौके पर कई साधु और भक्त लाल चौक पर पहुंचे और श्रीकृष्ण के भक्तिरस में डूबकर खूब डांस किया. लाल चौक पर ये साधु भी अलग अंदाज में नजर आए. (Photo : PTI)

जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई की मशहूर दही हांडी का खूब हो-हल्ला रहा. क्या बच्चे और क्या बड़े, हर जगह लोग ऊंचे-ऊंचे मानव पिरामिड बनाकर दही-हांडी फोड़ते नजर आए. (Photo : PTI)
महाराष्ट्र में दही हांडी कार्यक्रम में हर साल हिस्सा लेने वाला जय जवान गोविंदा ग्रुप इस बार हांडी फोड़ने से चूक गया है. कोशिश थी कि 10 लेयर का ह्यूमन पेरामिड बनाया जाएगा. लेकिन टीम उसमें सफल नहीं हो पाई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से कुछ देर में गोरखपुर पहुंचने वाले हैं. वे जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि में गोरक्षपीठ के कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ा बयान दिया है. जोर देकर कहा गया है कि राज्य में अब एक ऐसी सरकार आ गई है कि हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. हर बार ऐसा ही उत्साह देखने को मिलेगा. वैसे खुद फडणवीस भी शिंदे गुट के एक विधायक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश को जन्माष्टमी की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि समस्त देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी कामना है कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे.
Kerala | Devotees participated in the procession in Kozhikode on the occasion of Janamashtmi pic.twitter.com/RYTqWqQb7K
— ANI (@ANI) August 19, 2022
Telangana | Devotees throng the ISKCON temple in Hyderabad on the occasion of Janamashtami pic.twitter.com/CFpBZyYX2H
— ANI (@ANI) August 19, 2022
गुजरात के नवसारी जिले के धामण गांव में राधाकृष्ण मंदिर में बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. इस गांव में करीब 200 साल पुराना "राधा कृष्ण का मंदिर" है, जिस जगह पांच बड़े पीपल के पेड़ हैं. इसलिए इस मंदिर को पांच पिपला मंदिर भी कहते हैं. सात समंदर पार विदेश में बसे गांव के लोग जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को मनाने के लिए विशेष रूप से अपने गांव आते हैं. मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद नवमी के दिन पूरा गांव एक साथ बैठकर खाना खाता है.

मुंबई में दही हांडी के दौरान हादसा हो गया. यहां 12 गोविंदा जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. जबकि 7 अभी भी अस्पताल में हैं. हालांकि, उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
Mumbai | 12 Govinda Pathaks injured while forming the pyramid during #dahihandi2022. Out of them, 5 received treatment and were discharged while 7 are hospitalized and their condition is stable: BMC #Maharashtra
— ANI (@ANI) August 19, 2022
समस्त देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी कामना है कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2022
#WATCH | Maharashtra: Girls participate in the Dahi Handi competition in Mumbai on the occasion of Janmashtami
— ANI (@ANI) August 19, 2022
Visuals from Dadar Nakshatra Lane, Mumbai pic.twitter.com/0PwbhPd1y2
ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी के मौके पर इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) मंदिर के समारोह में पहुंचे. पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे सुनक ने भक्तिवेदांत मनोर मंदिर के समारोह में भाग लिया. मंदिर के समारोह में शामिल होने के बाद अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर सुनक ने लिखा,'आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने गया था, यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है.
पूरी खबर पढ़ें: ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में मनाई जन्माष्टमी, पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे ISKCON मंदिर
सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2022
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों के साथ मंगल आरती भी की गई.
उत्तर प्रदेश: मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों के साथ मंगल आरती भी की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2022
(सोर्स: श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर) pic.twitter.com/3pRcRyNELI
कर्नाटक: कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु इकट्ठे हुए। pic.twitter.com/tCislMP6bJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2022
मुंबई के एक स्कूल में दही हांडी का आयोजन करते बच्चे


पढ़ें पूरी खबर- Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes: गोविंद जय जय, गोपाल जय जय! जन्माष्टमी पर अपनों को इस तरह दें बधाई संदेश
Kerala | Devotees along with children took part in a procession which was taken out on the occasion of Krishna Janmashtami in Kozhikode (18.08) pic.twitter.com/Ikk1SxMHBP
— ANI (@ANI) August 18, 2022
चंडीगढ़: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। भक्तों में उत्साह। pic.twitter.com/Wi1VRZ31U9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल लगातार दूसरे साल मथुरा में जन्माष्टमी मनाएंगे. उनके कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन से होगी. 19 अगस्त को वह यहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में हिस्सा लेंगे और अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करेंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जन्माष्टमी की बधाई दी.
जन्माष्टमी पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं . उन्होंने बयान जारी कर कहा, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.
ऐसा ही हाल देशभर के हर कृष्ण मंदिर का है. मुंबई में भी Iskcon टेंपल में भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. नोएडा में भी लोग इस्कॉन मंदिर में सुबह की आरती में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. केरल के कोझीकोड में कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने बच्चों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे.
पूरे देशभर में मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में गुरुवार शाम से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. पूरे देश में 'जय श्री कृष्णा' के जयकारे गूंज रहे हैं.
