scorecardresearch
 

हवा में था स्पाइसजेट का प्लेन, अचानक ढीला हो गया विंडो फ्रेम... अब एयरलाइन ने दी ये सफाई

यह घटना मंगलवार को स्पाइसजेट की Q400 विमान में घटी. फ्लाइट जैसे ही हवा में थी, एक यात्री ने विंडो के फ्रेम को अचानक ढीला होते देखा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्लेन के अंदर की खिड़की का ढांचा बाहर की ओर हिल रहा है.

Advertisement
X
एक यात्री ने स्पाइसजेट विमान के विंडो फ्रेम के ढीला होने की तस्वीर खींची।
एक यात्री ने स्पाइसजेट विमान के विंडो फ्रेम के ढीला होने की तस्वीर खींची।

गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG1080 में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उड़ान के दौरान विमान की एक विंडो फ्रेम अचानक ढीली होकर बाहर की ओर निकल गई, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई. हालांकि, कॉकपिट प्रेशर सामान्य रहा और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

यह घटना मंगलवार को स्पाइसजेट की Q400 विमान में घटी. फ्लाइट जैसे ही हवा में थी, एक यात्री ने विंडो के फ्रेम को अचानक ढीला होते देखा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्लेन के अंदर की खिड़की का ढांचा बाहर की ओर हिल रहा है.

विमान सुरक्षित उतरा

स्पाइसजेट ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह विंडो फ्रेम कोई स्ट्रक्चरल हिस्सा नहीं था, बल्कि सिर्फ एक कॉस्मेटिक ट्रिम (सजावटी कवर) था, जो खिड़की की छांव को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया था. कंपनी ने दावा किया कि इससे विमान की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.

लैंडिंग के बाद ठीक किया गया

एयरलाइन ने बताया कि विमान के पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करने के बाद तकनीकी टीम ने खराब फ्रेम को सही कर दिया, और मानक रखरखाव प्रक्रिया के तहत आगे की जांच भी की गई.

Advertisement

एक यात्री ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या यह विमान वाकई उड़ान लायक (airworthy) था? उन्होंने यह भी बताया कि यह विमान पुणे के बाद जयपुर के लिए रवाना होने वाला था, जिससे और भी चिंता पैदा हुई. उन्होंने डीजीसीए (DGCA) को टैग करते हुए विमान की एयरवर्थीनेस पर सवाल उठाया.

स्पाइसजेट ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके Q400 विमान में कई परतों वाली मजबूत खिड़कियां होती हैं, जिनमें एक बाहरी प्रेशर-बेयरिंग पेन भी होता है जो यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करता है, इसलिए किसी भी स्थिति में यात्रियों की जान को कोई खतरा नहीं था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement