scorecardresearch
 

मणिपुर में बाढ़ से हालात खराब... लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू, सेना का 'ऑपरेशन जल राहत-2' जारी

भारतीय सेना 31 मई 2025 से मणिपुर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन-रात राहत कार्यों में जुटी हुई है. सेना की टुकड़ियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रही हैं और अब तक 1,560 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

Advertisement
X
मणिपुर में NDRF और सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है (फाइल फोटो)
मणिपुर में NDRF और सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है (फाइल फोटो)

इंफाल घाटी और इसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलधार बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे कठिन हालात में भारतीय सेना 'ऑपरेशन जल राहत-2' के तहत बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

भारतीय सेना 31 मई 2025 से मणिपुर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन-रात राहत कार्यों में जुटी हुई है. सेना की टुकड़ियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रही हैं और अब तक 1,560 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

सबसे बड़ा रेस्क्यू अभियान वांगखई में चलाया गया, जहां 584 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं, जेएनआईएमएस अस्पताल से 569 लोगों को सुरक्षित बाहर लाया गया, जिनमें 15 गंभीर मरीज भी शामिल थे जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी. अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत कार्य जारी. खिताई चिंगांगबम लैकाई से 110 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. 

लैशराम लैकाई से 115 नागरिकों को बचाया गया. लामलोंग क्षेत्र से 65 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. हिनजांग से 75 लोगों को बचाया गया, जहां बाढ़ का पानी तेज बहाव के साथ बह रहा था और इंफाल नदी का तटबंध टूट चुका था, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए थे.

Advertisement

विकलांग नागरिकों के लिए विशेष अभियान

भारतीय सेना की समर्पित और संवेदनशील कार्यशैली का उदाहरण देते हुए विशेष अभियानों के अंतर्गत तीन विशेष रूप से सक्षम वयस्कों को भी अलग-अलग स्थानों से सुरक्षित निकाला गया.

भारतीय सेना के जवान बचाव नौकाओं, चिकित्सा टीमों और आवश्यक राहत सामग्री के साथ पूरी तैयारी से मैदान में डटे हैं. वे असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement