केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है. यहां से कांग्रेस के शशि थरूर मौजूदा सांसद हैं. इस बार भी थरूर उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से होगा. इस बीच दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे को सीधी बहस की चुनौती भी दी है. दोनों का कहना है कि वो इस हाईप्रोफाइल सीट से जुड़े मुद्दों पर बहस का स्वागत करते हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने मीडिया से कहा, 'मैं विकास और ट्रैक रिकॉर्ड पर शशि थरूर से सीधी बहस करने को तैयार हूं. मैं शुरू से यही कहता आ रहा हूं.'
शशि थरूर ने भी राजीव चंद्रशेखर का वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहस करने के लिए तैयार हूं. लेकिन तिरुवनंतपुरम की जनता जानती है कि अब तक बहस से कौन बच रहा है. आइए हम राजनीति और विकास पर बहस करें.'
थरूर ने लिखा, 'महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और बीजेपी की 10 साल की नफरत की राजनीति पर बहस करें. तिरुवनंतपुरम के विकास और पिछले 15 सालों में हमने जो प्रोग्रेस की है, उसके बारे में भी चर्चा करें.'
तिरुवनंतपुमर लोकसभा सीट पर हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार देखने को मिल रहा है. दोनों ही पार्टियां इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई मान रही हैं. इतना ही नहीं, थरूर और चंद्रशेखर दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है.
चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि थरूर ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो वोट के बदले नोट देंगे. लेकिन थरूर ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.
वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने एनडीए उम्मीदवार चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन पत्र के साथ गलत हलफनामा दायर किया है.
चंद्रशेखर और थरूर के अलावा तिरुवनंतपुरम सीट से सीपीआई उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन भी मैदान में हैं. केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.