पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (फाइल फोटो) JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का जाना सभी को दुखी कर गया है. उनकी समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था, लेकिन अब उस महान नेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है. उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस में अस्पताल से रवाना हो गया है. आज उनका पार्थिव शरीर छतरपुर में स्थित 5 वेस्टर्न (डीएलएफ) आवास पर दर्शन के लिए रखा जाएगा. शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य बड़े नेताओं ने शोक जताया है.
शरद यादव का कल अंतिम संस्कार होने जा रहा है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दोपहर 1.30 बजे सभी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार संपन्न किया जाएगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शरदजी के निधन से एक शून्यता हो गई है. उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया. वह गरीब और पिछड़े लोगों की आवाज थे, वह हम सभी के लिए प्रेरणा थे.
Delhi| BJP National President JP Nadda pays tribute to former Union Minister Sharad Yadav, who passed away last night
— ANI (@ANI) January 13, 2023
"His death has left a void. He fought for social justice throughout his life. He was voice of poor & backward people, he was an inspiration to all of us",he says pic.twitter.com/EYDM46gLau
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष का कल रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि शरद यादव जी का निधन देश और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने पूरे जीवन में पिछड़ों और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया. ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर ने शरद यादव को दिल्ली में छतरपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सपा नेता रामगोपाल यादव ने दिवंगत शरद यादव को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिवंगत शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उनके निधन पर गहरा शोक जताया. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया- शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा.
शरद यादव के निधन पर अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि JDU के पूर्व अध्यक्ष श्री शरद यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उन्होंने हमेशा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया, अपने मज़बूत राजनीतिक उसूलों पर क़ायम रहने वाले राजनेता के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद है. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद। शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था। मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 12, 2023
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके आपसी मतभेदों के कारण कभी भी किसी प्रकार की कड़वाहट नहीं हुई. सिंगापुर के अस्पातल में बिस्तर से वीडियो बयान जारी करते हुए लालू यादव ने शरद यादव को बड़ा भाई बताया और दिवंगत नेता के साथ अपने पुराने रिश्ते को याद किया.
शरद यादव के दामाद राजकमल राव ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. हम उन्हें अस्पताल ले गए. वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें किडनी की समस्या थी और डायलिसिस पर थे. उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.
Pained by the passing away of Shri Sharad Yadav Ji. In his long years in public life, he distinguished himself as MP and Minister. He was greatly inspired by Dr. Lohia’s ideals. I will always cherish our interactions. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शरद यादव के निधन पर कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले सत्तर के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने ट्विटर पर अपने पिता की मौत की पुष्टि की. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पापा नहीं रहे. वहीं फोर्टिस अस्पताल ने जारी बयान में कहा है कि शरद यादव को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. उनमें कोई पल्स नहीं थी. प्रोटोकॉल के तहत उन्हें CPR दिया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. रात 10.19 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.