scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि, जेपी नड्डा बोले- वह गरीब और पिछड़े लोगों की आवाज थे

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जनवरी 2023, 8:29 PM IST

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (75 साल) का गुरुवार को निधन हो गया. वे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. शरद को समाजवाद का मुखर समर्थक माना जाता था. यही वजह थी कि राजनीति में उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. बिहार की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले शरद यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं ने शोक जताया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (फाइल फोटो) पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (फाइल फोटो)

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का जाना सभी को दुखी कर गया है. उनकी समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था, लेकिन अब उस महान नेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है. उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस में अस्पताल से रवाना हो गया है. आज उनका पार्थिव शरीर छतरपुर में स्थित 5 वेस्टर्न (डीएलएफ) आवास पर दर्शन के लिए रखा जाएगा. शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य बड़े नेताओं ने शोक जताया है.

8:29 PM (2 वर्ष पहले)

शरद यादव का कल अंतिम संस्कार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शरद यादव का कल अंतिम संस्कार होने जा रहा है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दोपहर 1.30 बजे सभी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार संपन्न किया जाएगा.

12:50 PM (2 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शरदजी के निधन से एक शून्यता हो गई है. उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया. वह गरीब और पिछड़े लोगों की आवाज थे, वह हम सभी के लिए प्रेरणा थे.  

 

10:31 AM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- manish yadav

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष का कल रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि शरद यादव जी का निधन देश और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने पूरे जीवन में पिछड़ों और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया. ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दे.


 

10:29 AM (2 वर्ष पहले)

शरद यादव के निधन पर खट्टर ने जताया दुख

Posted by :- manish yadav

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर ने शरद यादव को दिल्ली में छतरपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
10:26 AM (2 वर्ष पहले)

रामगोपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- manish yadav

सपा नेता रामगोपाल यादव ने दिवंगत शरद यादव को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

10:00 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिवंगत शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उनके निधन पर गहरा शोक जताया. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया- शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा.

 

9:29 AM (2 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने शरद यादव के निधन पर जताया दुख

Posted by :- Rishi Kant

शरद यादव के निधन पर अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि JDU के पूर्व अध्यक्ष श्री शरद यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उन्होंने हमेशा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया, अपने मज़बूत राजनीतिक उसूलों पर क़ायम रहने वाले राजनेता के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति. 

7:35 AM (2 वर्ष पहले)

शरदजी से मेरा बहुत गहरा संबंध था: नीतीश कुमार

Posted by :- Rishi Kant

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद है. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

 

7:25 AM (2 वर्ष पहले)

लालू यादव ने शरद यादव को किया याद

Posted by :- Rishi Kant

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके आपसी मतभेदों के कारण कभी भी किसी प्रकार की कड़वाहट नहीं हुई. सिंगापुर के अस्पातल में बिस्तर से वीडियो बयान जारी करते हुए लालू यादव ने शरद यादव को बड़ा भाई बताया और दिवंगत नेता के साथ अपने पुराने रिश्ते को याद किया. 
 

Advertisement
7:17 AM (2 वर्ष पहले)

एमपी के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार: शरद यादव के दामाद

Posted by :- Rishi Kant

शरद यादव के दामाद राजकमल राव ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. हम उन्हें अस्पताल ले गए. वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें किडनी की समस्या थी और डायलिसिस पर थे. उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
 

7:15 AM (2 वर्ष पहले)

मैं उनके साथ बातचीत को संजोकर रखूंगा: पीएम

Posted by :- Rishi Kant

पीएम मोदी ने कहा कि शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.

 

 

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Rishi Kant

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शरद यादव के निधन पर कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले सत्तर के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. 
 

7:11 AM (2 वर्ष पहले)

शरद यादव की बेटी ने की पुष्टि

Posted by :- Rishi Kant

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने ट्विटर पर अपने पिता की मौत की पुष्टि की. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पापा नहीं रहे. वहीं फोर्टिस अस्पताल ने जारी बयान में कहा है कि शरद यादव को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. उनमें कोई पल्स नहीं थी. प्रोटोकॉल के तहत उन्हें CPR दिया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. रात 10.19 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.
 

Advertisement
Advertisement