डीएमके पार्टी के नेता उदयनिधि मारन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उदयनिधि मारन के बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने इस मुद्दे पर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. पात्रा ने इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या शिव की पूजा करना मलेरिया है, क्या भगवान की पूजा करना कोरोना है. जो इस देश के नहीं हो पाए, वो जनता के प्रति क्या होंगे. अगर किसी धर्म के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया होता, तो ये यूएन पहुंच जाते. ये गलती नहीं, यह साज़िश है. सोनिया गांधी लाख कोशिश कर लें, कभी ही हिंदुओं को नहीं मिटा सकतीं. हिम्मत किसकी जो शिव को मिटा दे, सनातन को मिटा दे.
बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कहा कि ये साजिश भगवान राम के खिलाफ भी किया गया था. सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस ने हिंदुओं के बारे में कहा था. राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू से खतरा है. यह अचानक नहीं है, यह डिजाइन है. उद्वव ठाकरे ने तो बहुत ही घृणित बयान दिया है. आप पार्टी ने भी सर्मथन किया है. समाजवादी पार्टी ने भी राम मंदिर के खिलाफ बयान दिया है. आरजेडी ने भी तिलक लगाने वाले के खिलाफ बयान दिया है. हजारों सालों से लोग तिलक लगाते हैं. पात्रा का निशाना विपक्षी दलों पर था.
संबिता पात्रा ने कहा कि एंटी हिंदू कमेटी की बैठक हो रही है, जब एंटोनियो माइन (antonio mine) आयी है, हिंदुओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. सोनिया गांधी ने भी लिखा है मर्डर ऑफ हिंदुस्म.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एंटी हिंदू कॉर्डिनेशन कमेटी (Anti Hindu coordination committee) की बैठक शरद पवार के घर पर हुई. कैसे हिंदू को खत्म किया जाए, इस पर चर्चा होगी. लेकिन सुबह से खीचतान शुरू हो गई है. दो तीन दिन पहले उनके घटक दल ने कहा था कि गठबंधन में हिंदू को कैसे खत्म करना है उस पर चर्चा होगी.