scorecardresearch
 

कर्नाटक के कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट, बंद रहेंगे उडुपी-दक्षिण कन्नड़ के स्कूल

अधिकारियों ने लोगों से भारी बारिश के दौरान घर के अंदर रहने की गुजारिश की है. इसके साथ ही स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को सलाह दी है कि वे फिर से खुलने पर सभी एहतियाती उपाय करें.

Advertisement
X
कर्नाटक में बारिश को लेकर अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कर्नाटक में बारिश को लेकर अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी और दक्षिण कन्नड़ के जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. आईएमडी ने कर्नाटक तट पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. संबंधित उपायुक्तों द्वारा अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गईं, जिसमें कहा गया कि यह बंदी दोनों तटीय जिलों में आंगनवाड़ी से लेकर हाई स्कूल स्तर तक के सरकारी और निजी संस्थानों पर लागू होती है.

यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब इलाके में लगातार तेज मानसूनी बारिश हो रही है और कई इलाकों में पहले से ही जलभराव, स्थानीय बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बताया जा रहा है.

बारिश के वक्त घर के अंदर रहने का सुझाव

अधिकारियों ने लोगों से भारी बारिश के दौरान घर के अंदर रहने की गुजारिश की है. इसके साथ ही स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को सलाह दी है कि वे फिर से खुलने पर सभी एहतियाती उपाय करें.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: मंगलुरु में भारी बारिश के बीच दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

भारतीय मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक की कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बरसात की चेतावनी दी है, जिसकी वजह से आपदा प्रबंधन इकाइयों और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement