scorecardresearch
 

रतन टाटा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती

देश के दिग्गज बिजनेसमैन रतन की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह ICU में हैं. दरअसल, रतन टाटा की उम्र 86 साल है और उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
Ratan Tata (File Photo)
Ratan Tata (File Photo)

दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि वह ICU वार्ड में हैं. रतन टाटा की उम्र 86 साल है. उन्हें सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लाया गया.

अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की कि रतन टाटा को गंभीर हालत में देर रात या सोमवार तड़के करीब 12.30-1 बजे अस्पताल लाया गया. उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था. उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराना पड़ा. यहां जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहरुख अस्पी गोलवाला के नेतृत्व में इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

हालांकि, रतन टाटा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह ठीक हैं. बयान में रतन टाटा ने कहा,'मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों के बारे में जानता हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेक अप करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता गलत सूचना फैलाने से बचे.'

Advertisement

रतन टाटा ने बजाया दुनिया में टाटा का डंका

टाटा ग्रुप को भले ही खड़ा जमशेतजी टाटा (Jamshedji Tata) ने किया, लेकिन इस विशाल कारोबारी सम्राज्य को रतन टाटा ने बुलंदियों पर पहुंचाया. साल 1991 में टाटा ग्रुप की कमान संभालने के बाद लंबे समय तक Ratan Tata ने दुनिया में टाटा का डंका बजाया और कंपनियों को मुनाफे का सौदा बनाया. इसके बाद टाटा संस के चेयरमैन पद से 2012 में इस्तीफा देते हुए उन्होंने दिवंगत साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) को कमान सौंपी, लेकिन कई ऐसे मुद्दे उठे कि उन्होंने बोर्ड से मिस्त्री को हटाकर 2016 में एक बार फिर जिम्मेदारी अपने हाथों में ली. हालांकि, 2017 में उन्होंने रिटायरमेंट लेते हुए ये जिम्मेदारी नटराजन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को दे दी. हालांकि, ट्रस्ट की जिम्मेदारी रतन टाटा ही संभाल रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement