scorecardresearch
 

अंबेडकर ने जहां अपनाया था बौद्ध धर्म वहां पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यहां आना प्रेरणादायक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया, जहां समाज सुधारक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने 68 साल पहले बौद्ध धर्म अपनाया था.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया, जहां समाज सुधारक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने 68 साल पहले बौद्ध धर्म अपनाया था. राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस ऐतिहासिक स्थान को प्रेरणादायक बताया.

बता दें कि अंबेडकर ने 14 अक्तूबर 1956 को दीक्षाभूमि में अपने हजारों अनुयायियों, मुख्य रूप से दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने विजिटर्स बुक में लिखा, 'बलिदान की इस अद्भुत जगह पर आना मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायक है. मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद.'

दरअसल, रायबरेली से कांग्रेस सांसद बुधवार को रेशिमबाग के सुरेश भट्ट हॉल में आयोजित 'संविधान सम्मान सम्मेलन' को संबोधित करने के लिए नागपुर में थे. कार्यक्रम स्थल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर के निकट और महल क्षेत्र में आरएसएस मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को 3 हजार, बेरोजगारों को 4 हजार... महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने जारी कीं पांच गारंटी

इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाया कि गांधी अंबेडकर की विचारधारा के विरोधी हैं और संविधान की रक्षा का 'नाटक' करते हैं.

Advertisement

सपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

महाराष्ट्र में केवल दो विधानसभा सीटें मिलने के बाद नाराज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने हरियाणा में अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है. आजमी ने कहा, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए था, लेकिन उसने सपा नेताओं को बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया.

उन्होंने कहा, 'उन्हें लगता है कि चुनाव उनके बल पर जीते जा सकते हैं और हमारी (सपा) कोई जरूरत नहीं है.' आजमी ने कहा कि सपा ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार उतारे हैं और 7 नवंबर को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. हालांकि, आजमी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को हराने के लिए अन्य सीटों पर एमवीए की मदद करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement