महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया, जहां समाज सुधारक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने 68 साल पहले बौद्ध धर्म अपनाया था. राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस ऐतिहासिक स्थान को प्रेरणादायक बताया.
बता दें कि अंबेडकर ने 14 अक्तूबर 1956 को दीक्षाभूमि में अपने हजारों अनुयायियों, मुख्य रूप से दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने विजिटर्स बुक में लिखा, 'बलिदान की इस अद्भुत जगह पर आना मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायक है. मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद.'
दरअसल, रायबरेली से कांग्रेस सांसद बुधवार को रेशिमबाग के सुरेश भट्ट हॉल में आयोजित 'संविधान सम्मान सम्मेलन' को संबोधित करने के लिए नागपुर में थे. कार्यक्रम स्थल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर के निकट और महल क्षेत्र में आरएसएस मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को 3 हजार, बेरोजगारों को 4 हजार... महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने जारी कीं पांच गारंटी
इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाया कि गांधी अंबेडकर की विचारधारा के विरोधी हैं और संविधान की रक्षा का 'नाटक' करते हैं.
सपा ने कांग्रेस पर बोला हमला
महाराष्ट्र में केवल दो विधानसभा सीटें मिलने के बाद नाराज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने हरियाणा में अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है. आजमी ने कहा, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए था, लेकिन उसने सपा नेताओं को बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया.
उन्होंने कहा, 'उन्हें लगता है कि चुनाव उनके बल पर जीते जा सकते हैं और हमारी (सपा) कोई जरूरत नहीं है.' आजमी ने कहा कि सपा ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार उतारे हैं और 7 नवंबर को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. हालांकि, आजमी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को हराने के लिए अन्य सीटों पर एमवीए की मदद करेंगे.