कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को केरल यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज के छात्र जेएस सिद्धार्थ के पिता से मुलाकात की. राहुल ने ने सिद्धार्थ के पिता जयप्रकाश को अपना सहयोग देने का वादा किया और मामले की सीबीआई जांच हो रही देरी के बारे में बात की.
इससे पहले राहुल गांधी ने इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक पत्र लिखा था और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने अपने पत्र में सीपीआई (एम) की छात्र विंग स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की भी आलोचना की थी.
राहुल गांधी के अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि हाईकोर्ट के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश जांच की मांग की थी.
वहीं, सिद्धार्थ के पिता कॉलेज परिसर और हॉस्टल भी गए, जहां उनके बेटे को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से मारपीट की थी.
यह भी पढ़ें: केरल: TTE ने शख्स से मांगा टिकट तो चलती ट्रेन से दिया धक्का, मौत
बाथरूम में लटका मिला था शव
बता दें कि केरल यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज के छात्र जेएस सिद्धार्थ को 18 फरवरी को अपने ही कॉलेज के हॉस्टल के बाथरूम के अंदर लटका हुआ मिला था.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि कुछ सीनियरों ने हॉस्टल के अंदर सिद्धार्थ पर एक छात्रा से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी.
7 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने सिद्धार्थ को निर्वस्त्र कर दिया गया और फिर उस पर बेल्ट और केबल तार से हमला किया और देर रात तक उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 341, 323, 324, 306 और केरल रैगिंग रोकथाम कानून की धाराओं के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था.