modi ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वह 82 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. पीएम पांच शहरों में चार रोड शो और तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 'मेक इन इंडिया' के तहत दाहोद में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित रेलवे उत्पादन यूनिट का लोकार्पण करेंगे. पीएम अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. साथ ही पीएम सोमवार को सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
वडोदरा में शानदार रोड शो के बाद पीएम मोदी दाहोद रवाना हो गए हैं, जहां पीएम मोदी लोको निर्माण शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. दाहोद के बाद पीएम भुज पहुंचेंगे, जहां रोड शो करेंगे और कई परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम शाम साढ़े सात बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक 3 किमी लंबा रोड शो करेंगे. पीएम गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है. ऑपरेशन सिंदूर ने इस नीति को और पक्का कर दिया है. जो भी भारतीयों की खून बहाने की कोशिश करेगा, उसको उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा. भारत पर आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टूरिज्म लोगों को जोड़ता है. भारत टूरिज्म में विश्वास करता है, लेकिन पाकिस्तान टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है, और ये दुनिया के लिए बड़ा खतरा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज कच्छ व्यापार का सेंटर है, मैं जब कच्छ में विकास की गति देने आता हूं तब मुझे लगता है कि मैं और ज़्यादा कुछ करूंगा, मन रुकने का नहीं कहता. एक समय था पूरे गुजरात में 50,000 करोड़ के काम सुनाई नहीं पड़ते थे, पर एक जिले में 50,000 करोड़ का काम होने जा रहा है."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुरानी पीढ़ी को पता होगा, नए को पता ना हो, आज यहां जीवन आसान हो गया, तब यहां हालात कुछ और थे सीएम के तौर पर नर्मदा का पानी कच्छ में आया वो दिन दिवाली बन गया था. उन्होंने कहा कि पानी के लिए तरसता कच्छ, मां नर्मदा ने हम पर कृपा की में सीएम था, लोग गिनते थे, सीएम कितनी बार कच्छ आते थे, लोग गिनते थे, कुछ कहते के मोदी ने सेंचुरी लगा दी थी. कच्छ में पानी नहीं था पर किसान पानीदार थे. उनका जज्बा देखने जैसा था, जिस भूमि पर हजारों साल पहले धोलावीरा हो हमें उसकी पूजा करनी चाहिए. कच्छ ने बताया आपत्ति को अवसर में बदला जा सकता है और सिद्धियों को पाया जा सकता है. भूकंप आय तो दुनिया ने कहा अब खत्म कुछ नहीं हो सकता, लेकिन साथियों मैंने कभी विश्वास नहीं खोया."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कच्छ की पावन धरा पर आधारित माता के आशीर्वाद हमारी सारी आधा पूरी करती है. माता ने हमेशा इस धरती पर कृपा रखी. साथियों मेरा और कच्छ का नाता पुराना है, आपका प्यार इतना है कि मैं कच्छ आने से खुदको रोक नहीं पाता हूं. मैं राजनीति में नहीं था, सत्ता से लेनादेना नहीं था तब भी कच्छ लगातार आना मेरी सहज कार्यरचना थी, चप्पे पर जाने का मौका मिला."
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के भुज में कहा कि "अपना तिरंगा झुकना नहीं चाहिए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भुज में हैं. पीएम यहां एयरपोर्ट से टाइम स्क्वायर तक 1 किलोमीटर का रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक तिरंगा के साथ उनके स्वागत में पहुंचे, और उनपर फूल बरसाए. पीएम मोदी ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भुज पहुंच गए हैं. वह एयरपोर्ट रोड स्थित हीलगार्डन से टाइम स्क्वायर तक 1 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. इसके बाद एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात में रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. वह दो दिनों के दौरे पर राज्य में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुज में रोड शो करेंगे. उनका रोड शो थोड़ी देर में शुरू होगा. एयरपोर्ट रोड स्थित हीलगार्डन से टाइम स्क्वायर तक 1 किलोमीटर का रोड शो होगा. 41 डिग्री तापमान के बीच रोड शो में पीएम का स्वागत करने बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. हाथ में तिरंगा, सड़कों पर पीएम, राफेल, एस400, ब्रह्मोस समेत सेना के जवानों के कटआउट लगाए गए हैं. अलग-अलग स्टेज पर पीएम के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया है. रोड शो के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां 53,000 करोड़ से अधिक के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा. (अतुल तिवारी)
गुजरात के दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सैन्य कार्रवाई नहीं है. ये हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है. आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है. बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी. आज भी वो तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है. ये 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने आपने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी. मोदी जी अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारी सेना ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था. हमने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ सबसे बड़े आतंकी ठिकाने, उन्हें ढूंढ निकाला. हिसाब-किताब पक्का कर लिया और 22 तारीख को जो खेल खेला गया था, छह तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया. लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी.
PM ने कहा, 'आज दाहोद में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इनमें सबसे उल्लेखनीय दाहोद में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है. तीन साल पहले मुझे इसकी आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था. अब इस फैक्ट्री से पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव सफलतापूर्वक बनाया गया है. एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि गुजरात में पूरा रेलवे नेटवर्क अब 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है. इसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए दाहोद में कहा, 'आज भारत रेल, मेट्रो और इसके जरूरी टेक्नोलॉजी खुद बनाता भी है और दुनिया में इसको एक्सपोर्ट भी करता है. हमारा दाहोद इसका जीता-जागता प्रमाण है.'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है. देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है.
PM ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'आज देश निराशा के अंधकार से निकलकार विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है. आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद के खरोड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों को बताया कि उन्होंने आज ही के दिन 2014 में पीएम पद की शपथग्रहण की थी. PM ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आज 26 मई के दिन है. साल 2014 में आज के ही दिन पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन कर दिया है. पीएम ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई. संयंत्र घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा.ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में मेगा रोड शो करने के बाद दाहोद पहुंच गए हैं, जहां वह लोको निर्माण शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम खरोड में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
वडोदरा में रोड शो करने के बाद पीएम मोदी दाहोद रवाना हो गए हैं, पीएम कई विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दाहोद में पीएम पहले लोको निर्माण शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दाहोद के खरोड में जनसभा को संबोधित करेंगे और रेलवे समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. फिर सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके अलावा 'मेक इन इंडिया' के तहत दाहोद में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित रेलवे उत्पादन यूनिट का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 181 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार पेयजल सुधार समूह जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. महिसागर और दाहोद जिले के 193 गांवों और एक शहर की 4.62 लाख आबादी को 100 एल.पी.सी.डी. स्वच्छ पेयजल मिलेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पहले वडोदरा में रोड शो किया. वहां लोगों और कार्यकर्ताओं ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. रोड शो के बाद पीएम मोदी दाहोद के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक समर्थक ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित होकर एक खास हेयरकट करवाया है जिस पर 'मोदी' लिखा हुआ है.
पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुए कर्नल सोफिया के मोहम्मद संजय कुरैशी भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पीएम मोदी का यहां आना एक शानदार पल था. हम उन्हें पहली बार देख पाए. उन्होंने इशारों से हमारा अभिवादन किया. मैं अपने रक्षा बलों और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी बहन को ये मौका दिया. एक महिला उन महिलाओं का बदला ले रही है, जिन्होंने इतना कुछ सहा, इससे बेहतर क्या हो सकता है?...'
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए. कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, 'पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा. पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है. जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है तो यह न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती है. वह अब सिर्फ मेरी बहन नहीं, बल्कि देश की बहन भी है.'
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो देश के लोगों के साथ-साथ गुजरात में गुजरात में पढ़ने वाले जिम्बाब्वे के एक छात्र ने भाग लिया. रोड शो में भाग लेने वाले छात्र ने कहा, 'हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं. हम भारत का समर्थन करते हैं.'
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते में बनाए गए मंच पर कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी नजर आ रहा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी के रोड शो में उत्साहित लोगों और कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए धन्यवाद दिया.