प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के त्योहार नुआखाई की बधाई दी है. यह त्योहार पश्चिमी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है. नुआखाई त्योहार को लोग अच्छी फसल होने का धन्यावाद देते हुए भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए मनाते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. नुआखाई के अवसर पर मैं अपने किसान भाइयों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं. सभी के अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.''
Nuakhai Juhar!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
Greetings to everyone on this auspicious occasion. On Nuakhai we laud the outstanding efforts of our industrious farmers and their role in nation building.
I pray for everyone's good health and well-being.
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो में दिए गए भाषण को भी शेयर किया. उन्होंने कहा, ''शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 1893 के प्रतिष्ठित भाषण को याद करते हुए, जिसने भारतीय संस्कृति की प्रमुखता को खूबसूरती से दिखाया है. उनके भाषण की भावना में एक अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी ग्रह बनाने की क्षमता है.''
इसके अलावा, पीएम मोदी ने विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद आचार्य विनोबा भावे ने महान गांधीवादी सिद्धांतों को आगे बढ़ाया. उनके जन आंदोलनों का उद्देश्य गरीबों और दलितों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करना था. सामूहिक भावना पर उनका जोर हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ''महात्मा गांधी ने उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में बताया, जो छुआछूत के बिल्कुल खिलाफ थे, भारत की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग थे और अहिंसा के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में दृढ़ विश्वास रखते थे. आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.''