scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Live: 'हमारे पास संख्या, डरपोक नहीं हैं...', राज्यसभा में राहुल गांधी पर बरसे किरेन रिजिजू

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 दिसंबर 2024, 2:26 PM IST

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी है. विपक्षी सांसद राज्यसभा में जय भीम के नारे लगा रहे हैं. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी है. विपक्षी सांसद राज्यसभा में जय भीम के नारे लगा रहे हैं.  राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही की शुरुआत में घनश्याम तिवाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी. लोकसभा में भी कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद में एक दिन पहले अमित शाह के आंबेडकर को लेकर बयान पर हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल सकी थी.

2:26 PM (एक वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

2:25 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने महिला सदस्य के साथ जो किया, वह शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के बराबर- नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष के हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने नगालैंड से बीजेपी सांसद एस फैंगनॉन कोन्याक को बोलने की के लिए कहा. बीजेपी सांसद ने संसद भवन के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संख्या हमारे पास अधिक है. हम डरपोक लोग नहीं हैं. हमारे सांसदों ने भी बॉक्सिंग की होती तो सोचिए क्या हाल होता. संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि महिला सांसद के साथ जो हुआ, वह शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के बराबर है. इस पर सभापति ने कहा कि महिला सदस्य ने हमसे शिकायत की है. वह आंसुओं के साथ आई थीं. इसको हम देखेंगे. नड्डा ने राज्यसभा सभापति से अपील की है कि लोकसभा के नेता विपक्ष के खिलाफ प्रीविलेज का मामला बनता है.

2:06 PM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

12:27 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने स्पीकर से की राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की शिकायत

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद भवन परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा किया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर की सीढ़ियों पर प्रदर्शन कर रहे उसके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की. इससे उसके दो सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए हैं. प्रताप सारंगी को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस ने स्पीकर से शिकायत कर कहा है कि राहुल गांधी को संसद भवन में आने से रोका गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.

Advertisement
12:10 PM (एक वर्ष पहले)

घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ICU में भर्ती, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत, ICU में भर्ती, राहुल गांधी पर धक्का देने का लगाया आरोप

11:14 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही लिस्टेड बिजनेस लिए जाने के बाद हंगामे के कारण नहीं चल सकी. विपक्ष की ओर से अमित शाह के आंबेडकर को लेकर बयान पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.

11:12 AM (एक वर्ष पहले)

प्रताप सारंगी घायल, राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: संसद में गिरकर चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का

11:11 AM (एक वर्ष पहले)

नीले कपड़ों में पहुंचे हैं कांग्रेस के सांसद

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के सांसद आज नीले कपड़े पहन संसद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे हैं.  कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में बाबा साहब की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी के सांसदों ने भी कांग्रेस पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

11:09 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यसभा में जन्मदिवस पर घनश्याम तिवाड़ी को दी गई बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने बीजेपी के राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
11:06 AM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद में अमित शाह के बयान को लेकर आज भी हंगामा जारी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने जय भीम के नारे लगाए. राज्यसभा में आज की कार्यसूची में दर्ज प्रपत्र पेश किए जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement