संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज कुल मिलाकर 10वां और दूसरे हफ्ते की कार्यवाही का अंतिम दिन है. शुरुआती छह में से पांच दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जाने के बाद संसद की कार्यवाही पटरी पर लौट चुकी है. अडानी मुद्दे पर एक दिन पहले भी विपक्षी सदस्यों ने संसद में हंगामा किया था और आज भी कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने लोकसभा में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद के लॉन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर्स रेजॉल्यूशन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट भी नहीं चल सकी और आसन से उपसभापति हरिवंश ने इसे 9 दिसंबर, सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद शुरू हो गई है. आसन पर उपसभापति हरिवंश आए हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई. हंगामे के बीच सदन में प्राइवेट रेजॉल्यूशन की कार्यवाही चल रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सभापति ने शून्यकाल शुरू करने के लिए कहा. शून्यकाल की शुरुआत के साथ ही सभापति ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने किसानों के दिल्ली मार्च का जिक्र करते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने तीन दिन पहले एमएसपी को लेकर कुछ सवाल किया था. उसी पर जानना चाहता हूं कि सरकार क्या कर रही है और कृषि मंत्री की क्या राय है. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि सुनिए सुनिए, मंत्री जी जाते समय भी हमारे साथ थे और आते समय भी थे. हमारी बात हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने मंत्रीजी से कहा और आश्वस्त हुआ कि जिस आदमी की पहचान देश में लाडली के रूप में थी, वह किसान का लाड़ला होगा. आज मैंने आपका नामकरण कर दिया किसान के लाडले. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी स्पष्ट राय है कि हम लागत का 50 फीसदी जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करेंगे और खरीदेंगे. किसानों की सेवा अपनी पूरी सामर्थ्य झोंककर करेंगे.
केरल के सांसद जोस के मणि ने किसानों की आय का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों की आय में सैलरी इनकम से बड़ा गैप कम करने के लिए सरकार की क्या योजना है. इसके जवाब में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा हैं. इस मंत्रालय के नाम में पहले किसान कल्याण कहीं था ही नहीं. सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. बजट आवंटन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. किसानों के कल्याण के लिए छह सूत्रीय कार्यक्रम है. उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत कम करना, उत्पादन का ठीक दाम दिलाना. एमएसपी तब देते हैं जब उससे नीची दरों पर फसल बिकती है. जब ऊंची दरों पर फसल बिक रही है तो उसके लिए एमएसपी देने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने एमएसपी पर हुई खरीद का आंकड़ा भी सदन में बताया. सदन को आश्वस्त करता हूं कि मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर किसान का उत्पाद खरीदा जाएगा. मनोज झा ने किसान कर्जमाफी के लिए फ्रेमवर्क की कोई योजना है. इस सवाल के जवाब में शिवराज ने कहा कि हम उत्पादन बढ़ाएंगे, उत्पादन की लागत घटाएंगे और आय बढ़ाएंगे. हम आय बढ़ाने पर विश्वास करते हैं.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई. सदन में जय संविधान के नारे लगे. इसके बाद आसन की ओर से लिस्टेड बिजनेस लिए गए. लिस्टेड बिजनेस लिए जाने के बाद दिलीप सैकिया ने झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे को बोलने के लिए कहा. निशिकांत दुबे ने जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस को घेरा और 10 सवाल दागे. सदन में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. आसन की ओर से लोकसभा की कार्यवाही 9 दिसंबर, सोमवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस से 10 सवाल पूछे. उन्होंने राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शेट्टी के साथ होने को लेकर सवाल किया कि क्या उन्होंने जॉर्ज सोरोस से पैसा लिया है. इसके बाद हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जय संविधान के नारे लगे. सदन में आज की कार्यवाही के लिए सूचीबद्ध मामले लिए जा रहे हैं. वहीं, राज्यसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है.
पीयूष गोयल ने कहा कि ये फेक नैरेटिव बनाने की कोशिश करते हैं, ये विदेशी ताकतों की रिपोर्ट पर हंगामा करते हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि ये क्या तय करेंगे कि आगे से शून्यकाल डिस्टर्ब नहीं करने देंगे, कभी डिस्टर्ब नहीं करेंगे. इसके बाद नेता सदन जेपी नड्डा ने यह प्रस्ताव पारित करने की बात कही कि शून्यकाल और प्रश्नकाल, लेजिस्लेटिव बिजनेस कभी डिस्टर्ब न किया जाए. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इन्हें ये वादा करना पड़ेगा कि फेक नैरेटिव क्रिएट नहीं किया जाएगा.
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि ये बहुत ही असाधारण घटना है. यह पक्ष-विपक्ष में विभाजित होने के लिए नहीं है. ये घटना सदन की गरिमा पर चोट है और इससे काम पर प्रश्नचिह्न लगा है. मुझे भरोसा है कि जांच होगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के नेता बोलेंगे कि जांच हो, फेयर जांच हो. कुछ बातें पक्ष में आती हैं, कुछ बातें विपक्ष में जाती हैं. कुछ मुद्दों पर तो आप बड़ी बात करते हो और कुछ पर मिट्टी डालने की बड़ी जल्दी होती है. यह ठीक नहीं है. आज इनको शून्यकाल की बड़ी चिंता हो रही है. शून्यकाल चले, इसकी चिंता इनको रोज हो. सभापति ने अपना पूरा बयान दोहराया और कहा कि मैंने बस यह बताया है कि इस सीट से नोट मिले हैं और ये सीट इस व्यक्ति को अलॉट की गई है. इसमें किसी को ब्लेम नहीं किया गया है. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मिट्टी डालने का काम ये लोग करते हैं. बहुत सी बातों पर मिट्टी डाली है, उस पर बात नहीं करते. खड़गे ने कहा कि चेयरमैन इ्न्वेस्टिगेट कर रहा है, ये कोर्ट नहीं हैं.
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि 5 दिसंबर को कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक सीट से 500 के नोट की गड्डी मिली. गड्डी सीट नंबर 222 से मिली और यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली. इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसा हो भी रहा है. इस पर विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा कर दिया. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप कह भी रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है तो जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, ऑथेंटिसिटी नहीं हो जाती इसकी, आपको किसी का नाम नहीं लेना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब किसी सीट से यह मिला है और वह सीट किसी सदस्य को अलॉट है तो उसका नाम लेने में क्या गलत है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जैसे ही आसन पर आए, सदस्यों ने जय संविधान के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर भड़के स्पीकर ने कहा कि आप सदन नहीं चलाना चाहते? सदन गरिमा से चलेगा. सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा.
संसद के दोनों सदनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों ने जय संविधान का नारा लगाना शुरू कर दिया.
राज्यसभा में आज प्राइवेट मेंबर्स डे है. राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर्स के प्रस्ताव लिए जाएंगे.
आज लोकसभा में एससी-एसटी के कल्याण को लेकर कमेटी की रिपोर्ट आनी है. वित्त से संबंधित स्टैंडिंग कमेटी भी अपनी रिपोर्ट सदन में पेश करेगी. लोकसभा में आज आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 भी पेश किया जाना है.
कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. कांग्रेस के ही एक अन्य सांसद विजय वसंत ने भी कन्याकुमारी तक गंगा नदी की चैनलाइजिंग को लेकर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस है. इस मौके पर संसद भवन लॉन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य सांसदों ने डॉक्टर आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
संसद के चालू शीतकालीन सत्र के दूसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है. कुल मिलाकर चालू सत्र का यह 10वां दिन है. इस सत्र के शुरुआती छह में से पांच दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई थी. 3 दिसंबर को दोनों सदनों में जारी गतिरोध समाप्त हुआ और इसके बाद दोनों सदनों में कामकाज पटरी पर लौट आया.