scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा से बिना चर्चा पास, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 अगस्त 2025, 5:58 PM IST

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों को 30 दिन से ज्यादा जेल में रहने पर पद से हटाने का प्रावधान करने वाले बिल पेश कर दिए हैं. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Amit Shah Amit Shah

संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज 20वां दिन है. मॉनसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद 2 मिनट के भीतर ही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

5:10 PM (3 महीने पहले)

ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा से बिना चर्चा पास

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग बिल पारित कर दिया है. लोकसभा से बिना चर्चा इस विधेयक को पारित कर दिया गया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार 21 दिसंबर को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा स्पीकर ओम बिरला ने कर दी.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक लोकसभा से बिना चर्चा पास, अश्विनी वैष्णव बोले- ई गेमिंग को प्रमोट करेंगे, लेकिन...

5:08 PM (3 महीने पहले)

'ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करेगी सरकार, लेकिन एक सेगमेंट...', लोकसभा में बोले मंत्री वैष्णव

Posted by :- Bikesh Tiwari

ऑनलाइन गेमिंग बिल पर बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन मनी गेम आज समाज के लिए बड़ी चिंता का विषय है. कई लोग एडिक्ट हो जाते हैं और परिवार नष्ट हो जाते हैं. कई परिवार नष्ट हो गए, सुसाइड भी हुए. कर्नाटक में एक रिपोर्ट छपी 32 महीनों की. टेरर सपोर्ट हो रहा है, मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी रिपोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग का डिसऑर्डर घोषित किया है. ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करेंगे, लेकिन एक सेगमेंट है जो समाज और सरकार के रेवेन्यू में से एक चुनने की बात आती है, तो प्रधानमंत्री ने हमेशा समाज को प्राथमिकता दी है. इस बिल में भी समाज को प्राथमिकता दी गई है.

5:04 PM (3 महीने पहले)

18 घंटे चर्चा कराऊंगा, 11 बजे तक चर्चा कराऊंगा, बोलिए- स्पीकर ओम बिरला

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अच्छा विधेयक है, बैठो. बिल्कुल मौका देंगे. देश में कई परिवार सुसाइड के कारण बर्बाद हो जाते हैं. इस पर विधेयक आया है. आप बैठिए, दो बजे रात तक मौका देंगे, दिन में 11 बजे तक मौका देंगे. ऑनलाइन गेमिंग के विषय पर समूचा सदन एकमत है कि कानून बनना चाहिए. 18 घंटे चाहिए तो 18 घंटे चर्चा कराऊंगा. एनके प्रेमचंद्रन जी, बहुत दिन हो गए बोले हुए. बोलिए. सदन में बोलने के लिए आते हैं, हंगामा करने के लिए नहीं.

4:39 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. पीठासीन भुवनेश्वर कालिता ने स्पेशल मेंशन के बाद सदन की कार्यवाही 21 अगस्त, गुरुवार को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

Advertisement
4:37 PM (3 महीने पहले)

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में अवैध डेयरी का मुद्दा उठाया

Posted by :- Bikesh Tiwari

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में अवैध डेयरियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गाय को हमारे समाज में मां का दर्जा दिया गया है. लेकिन कई अवैध डेयरियां मुनाफे की भूख में गौ माता पर अत्याचार कर रही हैं. दूध निकालने के बाद इन गाय और भैंसों को दिनभर सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. भोजन और पानी के अभाव में ये कचरा खाती हैं, और थककर सड़कों पर बैठ जाती हैं. इससे दुर्घटनाएं होती हैं. गाय और वाहन चालकों, दोनों की जान जोखिम में पड़ती है. 2023 से 2025 के बीच ऐसी 2500 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इन बेजुबान गाय की कोई गलती नहीं है. डेयरी में इनके स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण की कोई व्यवस्था नहीं है. बीमारियां, चोटें और संक्रमण आम हैं. दूध निकालने के बाद इन्हें बेसहारा छोड़ दिया जाता है. दिल्ली में सैकड़ों अवैध डेयरियां बिना लाइसेंस और नियंत्रण के चल रही हैं. इन अवैध डेयरियों पर सख्त कार्यवाही की जाए. आधुनिक गौशालाएं बनाई जाएं, जहां गाय को सुरक्षा, सेवा और सम्मान मिल सके.

4:19 PM (3 महीने पहले)

दिनेश शर्मा ने उठाया पौराणिक कथाओं के लिए विशेष कक्षाओं का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

डॉक्टर दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में बच्चों में नैतिकता के विकास के लिए पौराणिक कथाओं, पौराणिक ज्ञान और शास्त्रों की शिक्षा दिए जाने की मांग की. राज्यसभा में स्पेशल मेंशन के तहत डॉक्टर शर्मा ने यह मुद्दा उठाया और इसके लिए विशेष कक्षाओं और कार्यक्रमों की मांग की.

4:16 PM (3 महीने पहले)

'हर भारतीय को मिले एडवांस्ड AI टूल्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन', राज्यसभा में राघव चड्ढा की मांग

Posted by :- Bikesh Tiwari

राघव चड्ढा ने एडवांस एआई टूल्स की मुफ्त सब्सक्रिप्शन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ये एक टेक्नोलॉजी नहीं, अपॉर्च्यूनिटी है. नौजवानों के लिए करियर गाइड है. यूएई, सिंगापुर जैसे देश अपने नागरिकों को एडवांस्ड एआई टूल्स की सेवा मुफ्त दे रहे हैं. भारत में जहां 140 करोड़ सपने पलते हैं, वहां इसके सब्सक्रिप्शन महंगे हैं. भारत सरकार एडवांस्ड एआई टूल्स के सब्सक्रिप्शन सभी भारतीयों को मुफ्त उपलब्ध कराए तो यह लोगों के समय बचा सकता है. यह डजिटल डेमोक्रेसी की ओर अगला कदम है. भारत इस रेस में पीछे ना छूटे. इसलिए सरकार से मेरी यह मांग है कि इस ओर ध्यान दिया जाए.

4:08 PM (3 महीने पहले)

हिमाचल से बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने उठाया प्लास्टिक का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने राज्यसभा में प्लास्टिक अपशिष्ट का मुद्दा उठाया. स्पेशल मेंशन के तहत डॉक्टर सिकंदर ने प्लास्टिक अपशिष्ट के दुष्परिणाम गिनाए और कहा कि प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इसकी रोकथाम के लिए सख्त प्रावधान किए जाएं.

3:23 PM (3 महीने पहले)

गुवाहाटी में IIM खोलने का बिल राज्यसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

गुवाहाटी में आईआईएम खोलने का बिल राज्यसभा से पारित हो गया है. राज्यसभा में इस बिल पर हुई संक्षिप्त चर्चा का शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया और इसके बाद यह बिल राज्यसभा से ध्वनिमत से पारित हो गया. जब यह बिल पारित हुआ, सदन में विपक्ष के सदस्य मौजूद नहीं थे.

Advertisement
3:17 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने के बिल का जोरदार विरोध, विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़ी

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: लोकसभा में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने के बिल का जोरदार विरोध, विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़ी, अमित शाह की ओर फेंके कागज

3:12 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में पीएम, सीएम और मंत्रियों को 30 दिन से ज्यादा दिन गिरफ्तारी की स्थिति में पद से हटाने का प्रावधान करने वाले बिल गृह मंत्री अमित शाह ने पेश कर दिया है. जोरदार हंगामे के बीच यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिए गए. स्पीकर ओम बिरला ने ये बिल पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

3:07 PM (3 महीने पहले)

अमित शाह ने पेश किए संविधान संशोधन विधेयक, जेपीसी को भेजे गए

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों को 30 दिन से ज्यादा दिन तक गिरफ्तारी की स्थिति में पद से हटाने का प्रावधान करने वाले संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिए हैं. अमित शाह ने बिल पेश करते हुए इसे 31 सदस्यों वाली जेपीसी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया. जेपीसी में 21 सदस्य लोकसभा और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे. इस पर ध्वनिमत से मतदान के दौरान विपक्ष ने वेल से ही नो बोला. इस प्रस्ताव के ध्वनिमत से पारित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कुछ विधेयक राजनीति में शुचिता और नैतिकता के लिए आते हैं. राजनीति में शुचिता और नैतिकता जरूरी है. जेपीसी अगले सत्र के पहले हफ्ते के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट देगी.

3:03 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के विरोध-हंगामे पर कहा कि आपको मौका दे रहा हूं, इसका मतलब यह नहीं कि आप मर्यादा तोड़ेंगे. कभी किसी ने मर्यादा नहीं तोड़ी, ऐसा मत करिए. उन्होंने विपक्ष को मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी. स्पीकर ने कहा कि राजनीति में नैतिकता रहनी चाहिए. नैतिकता स्थापित करने वाला बिल आ रहा है और आप इसका विरोध कर रहे हैं.

2:41 PM (3 महीने पहले)

IIM गुवाहाटी की स्थापना के बिल पर राज्यसभा में चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में आईआईएम गुवाहाटी की स्थापना से संबंधित बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. उत्तराखंड से बीजेपी के सांसद नरेश बंसल ने इस बिल पर चर्चा की शुरुआत की है. विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. विपक्ष विहीन राज्यसभा में गुवाहाटी आईआईएम की स्थापना के बिल पर चर्चा जारी है.

Advertisement
2:37 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, धर्मेंद्र प्रधान बोले- CSDS के डेटा को ये आगे बढ़ा रहे

Posted by :- Bikesh Tiwari

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये एक मुद्दा उठा रहे हैं. एक संगठन है CSDS,  उसका एक डेटा महाराष्ट्र चुनाव को लेकर, गलत डेटा दे दिया. विपक्ष के लोग उसको आगे बढ़ाए. सीएसआईआर ने इसका संज्ञान लिया है. उस संस्थान के मुखिया ने माफी भी मांगा है, कि ये तथ्य गलत है. विपक्ष गरीबों के पैसे का नुकसान कर रहा है.

2:30 PM (3 महीने पहले)

गुवाहाटी में आईआईएम की स्थापना का बिल पेश, विपक्ष का जोरदार हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में आईआईएम गुवाहाटी की स्थापना से संबंधित बिल पेश हो गया है., आसन पर भुवनेश्वर कालिता हैं. विपक्षी दलों के सदस्य जोरदार हंगामा कर रहे हैं.

2:23 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है

.

2:14 PM (3 महीने पहले)

अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए सीएम और मंत्रियों को हटाने का प्रावधान करने वाले बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोप पर कहा कि मैं जब झूठे मामले में जेल गया था, तब नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देकर गया था. हम इतने निर्लज्ज नहीं हैं. मैं चाहता हूं कि येे नैतिकता के मूल्य बढ़ें. अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों के 30 दिन से अधिक समय तक गिरफ्तारी की दशा में पद से हटाए जाने का प्रावधान करने वाले तीन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिए. उन्होंने ये तीनों बिल जेपीसी को भेजे जाने का प्रस्ताव रखा. 

 

2:12 PM (3 महीने पहले)

'जल्दबाजी में लाया जा रहा बिल', पीएम-सीएम को पद से हटाने के बिल का विपक्ष कर रहा विरोध

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को जेल जाने पर पद से हटाने का बिल लोकसभा में आने वाला है. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह यह बिल पेश करेंगे. विपक्ष की ओर से असदुद्दीन ओवैसी, मनीष तिवारी और एनके प्रेमचंद्रन ने इस बिल का विरोध किया. एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि यह बिल जल्दबाजी में लाया गया है. ऐसा विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने के लिए लाया जा रहा है. एनके प्रेमचंद्रन की इस बात पर अमित शाह ने कहा कि हम इस बिल को संसदीय समिति ो भेजने का प्रस्ताव करने वाले हैं.

Advertisement
1:14 PM (3 महीने पहले)

हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़के रिजिजू, बोले- अब तो बच्चे भी...

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश, विपक्ष पर भड़के रिजिजू, बोले- अब तो बच्चे भी...

12:24 PM (3 महीने पहले)

गिरफ्तार PM, CM को हटाने से जुड़े बिल पर विवाद, विपक्ष ने चेताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'बिल फाड़ देंगे, टेबल तोड़ देंगे...', गिरफ्तार PM, CM को हटाने से जुड़े बिल पर विवाद, विपक्ष ने चेताया

12:18 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा भी हंगामे के कारण स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई है. पीठासीन ने जोरदार हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई थी.

 

12:17 PM (3 महीने पहले)

ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश कर दिया है. अश्विनी वैष्णव के बिल पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ये लोग मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही रोज-रोज हंगामा कर रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित करने के लिए चर्चा तीन दिन से बिजनेस में है. लेकिन नहीं हो पा रही. ये  लोग कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भी सम्मानित करने नहीं दे रहे हैं. अब तो बच्चे भी बोलने लग गए हैं कि मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ऐसा होता है क्या. जो जितना ज्यादा हंगामा करेगा, उसको जनता ही उतना ही ज्यादा नकार देगी.

11:23 AM (3 महीने पहले)

नेता 30 दिन से ज्यादा जेल में रहे तो जाएगी कुर्सी, आज आएगा बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: PM, CM या कोई भी नेता... 30 दिन से ज्यादा जेल में रहे तो जाएगी कुर्सी, संसद में आज बिल पेश करेगी सरकार

Advertisement
11:17 AM (3 महीने पहले)

संसद भवन पहुंचे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, भरेंगे पर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन संसद भवन पहुंच गए हैं. आज वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे.

 

11:14 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में लिए गए लिस्टेड बिजनेस, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही आसन से उपसभापति हरिवंश ने लिस्टेड बिजनेस लिए. इसके बाद उन्होंने सदन को नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर विभिन्न विषयों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी. इस पर सदन में हंगामा हो गया. हंगामे के कारण उपसभापति ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

11:12 AM (3 महीने पहले)

SIR को लेकर जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी. स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी है. स्पीकर ने वेल में आकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप राजनीतिक दल के लोग हैं. डंडे में तख्तियां लगाकर लाए हैं. ये सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. सदन में तख्तियां लेकर आना, डंडे लेकर आना उचित नहीं है. उन्होंने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील की और कहा कि सदन की कार्यवाही चलने दें. विपक्ष के सदस्यों पर इस अपील का कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

Advertisement
Advertisement