Amit Shah संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज 20वां दिन है. मॉनसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद 2 मिनट के भीतर ही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग बिल पारित कर दिया है. लोकसभा से बिना चर्चा इस विधेयक को पारित कर दिया गया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार 21 दिसंबर को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा स्पीकर ओम बिरला ने कर दी.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक लोकसभा से बिना चर्चा पास, अश्विनी वैष्णव बोले- ई गेमिंग को प्रमोट करेंगे, लेकिन...
ऑनलाइन गेमिंग बिल पर बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन मनी गेम आज समाज के लिए बड़ी चिंता का विषय है. कई लोग एडिक्ट हो जाते हैं और परिवार नष्ट हो जाते हैं. कई परिवार नष्ट हो गए, सुसाइड भी हुए. कर्नाटक में एक रिपोर्ट छपी 32 महीनों की. टेरर सपोर्ट हो रहा है, मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी रिपोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग का डिसऑर्डर घोषित किया है. ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करेंगे, लेकिन एक सेगमेंट है जो समाज और सरकार के रेवेन्यू में से एक चुनने की बात आती है, तो प्रधानमंत्री ने हमेशा समाज को प्राथमिकता दी है. इस बिल में भी समाज को प्राथमिकता दी गई है.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अच्छा विधेयक है, बैठो. बिल्कुल मौका देंगे. देश में कई परिवार सुसाइड के कारण बर्बाद हो जाते हैं. इस पर विधेयक आया है. आप बैठिए, दो बजे रात तक मौका देंगे, दिन में 11 बजे तक मौका देंगे. ऑनलाइन गेमिंग के विषय पर समूचा सदन एकमत है कि कानून बनना चाहिए. 18 घंटे चाहिए तो 18 घंटे चर्चा कराऊंगा. एनके प्रेमचंद्रन जी, बहुत दिन हो गए बोले हुए. बोलिए. सदन में बोलने के लिए आते हैं, हंगामा करने के लिए नहीं.
राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. पीठासीन भुवनेश्वर कालिता ने स्पेशल मेंशन के बाद सदन की कार्यवाही 21 अगस्त, गुरुवार को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में अवैध डेयरियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गाय को हमारे समाज में मां का दर्जा दिया गया है. लेकिन कई अवैध डेयरियां मुनाफे की भूख में गौ माता पर अत्याचार कर रही हैं. दूध निकालने के बाद इन गाय और भैंसों को दिनभर सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. भोजन और पानी के अभाव में ये कचरा खाती हैं, और थककर सड़कों पर बैठ जाती हैं. इससे दुर्घटनाएं होती हैं. गाय और वाहन चालकों, दोनों की जान जोखिम में पड़ती है. 2023 से 2025 के बीच ऐसी 2500 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इन बेजुबान गाय की कोई गलती नहीं है. डेयरी में इनके स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण की कोई व्यवस्था नहीं है. बीमारियां, चोटें और संक्रमण आम हैं. दूध निकालने के बाद इन्हें बेसहारा छोड़ दिया जाता है. दिल्ली में सैकड़ों अवैध डेयरियां बिना लाइसेंस और नियंत्रण के चल रही हैं. इन अवैध डेयरियों पर सख्त कार्यवाही की जाए. आधुनिक गौशालाएं बनाई जाएं, जहां गाय को सुरक्षा, सेवा और सम्मान मिल सके.
डॉक्टर दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में बच्चों में नैतिकता के विकास के लिए पौराणिक कथाओं, पौराणिक ज्ञान और शास्त्रों की शिक्षा दिए जाने की मांग की. राज्यसभा में स्पेशल मेंशन के तहत डॉक्टर शर्मा ने यह मुद्दा उठाया और इसके लिए विशेष कक्षाओं और कार्यक्रमों की मांग की.
राघव चड्ढा ने एडवांस एआई टूल्स की मुफ्त सब्सक्रिप्शन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ये एक टेक्नोलॉजी नहीं, अपॉर्च्यूनिटी है. नौजवानों के लिए करियर गाइड है. यूएई, सिंगापुर जैसे देश अपने नागरिकों को एडवांस्ड एआई टूल्स की सेवा मुफ्त दे रहे हैं. भारत में जहां 140 करोड़ सपने पलते हैं, वहां इसके सब्सक्रिप्शन महंगे हैं. भारत सरकार एडवांस्ड एआई टूल्स के सब्सक्रिप्शन सभी भारतीयों को मुफ्त उपलब्ध कराए तो यह लोगों के समय बचा सकता है. यह डजिटल डेमोक्रेसी की ओर अगला कदम है. भारत इस रेस में पीछे ना छूटे. इसलिए सरकार से मेरी यह मांग है कि इस ओर ध्यान दिया जाए.
हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने राज्यसभा में प्लास्टिक अपशिष्ट का मुद्दा उठाया. स्पेशल मेंशन के तहत डॉक्टर सिकंदर ने प्लास्टिक अपशिष्ट के दुष्परिणाम गिनाए और कहा कि प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इसकी रोकथाम के लिए सख्त प्रावधान किए जाएं.
गुवाहाटी में आईआईएम खोलने का बिल राज्यसभा से पारित हो गया है. राज्यसभा में इस बिल पर हुई संक्षिप्त चर्चा का शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया और इसके बाद यह बिल राज्यसभा से ध्वनिमत से पारित हो गया. जब यह बिल पारित हुआ, सदन में विपक्ष के सदस्य मौजूद नहीं थे.
लोकसभा में पीएम, सीएम और मंत्रियों को 30 दिन से ज्यादा दिन गिरफ्तारी की स्थिति में पद से हटाने का प्रावधान करने वाले बिल गृह मंत्री अमित शाह ने पेश कर दिया है. जोरदार हंगामे के बीच यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिए गए. स्पीकर ओम बिरला ने ये बिल पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों को 30 दिन से ज्यादा दिन तक गिरफ्तारी की स्थिति में पद से हटाने का प्रावधान करने वाले संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिए हैं. अमित शाह ने बिल पेश करते हुए इसे 31 सदस्यों वाली जेपीसी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया. जेपीसी में 21 सदस्य लोकसभा और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे. इस पर ध्वनिमत से मतदान के दौरान विपक्ष ने वेल से ही नो बोला. इस प्रस्ताव के ध्वनिमत से पारित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कुछ विधेयक राजनीति में शुचिता और नैतिकता के लिए आते हैं. राजनीति में शुचिता और नैतिकता जरूरी है. जेपीसी अगले सत्र के पहले हफ्ते के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट देगी.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के विरोध-हंगामे पर कहा कि आपको मौका दे रहा हूं, इसका मतलब यह नहीं कि आप मर्यादा तोड़ेंगे. कभी किसी ने मर्यादा नहीं तोड़ी, ऐसा मत करिए. उन्होंने विपक्ष को मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी. स्पीकर ने कहा कि राजनीति में नैतिकता रहनी चाहिए. नैतिकता स्थापित करने वाला बिल आ रहा है और आप इसका विरोध कर रहे हैं.
राज्यसभा में आईआईएम गुवाहाटी की स्थापना से संबंधित बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. उत्तराखंड से बीजेपी के सांसद नरेश बंसल ने इस बिल पर चर्चा की शुरुआत की है. विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. विपक्ष विहीन राज्यसभा में गुवाहाटी आईआईएम की स्थापना के बिल पर चर्चा जारी है.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये एक मुद्दा उठा रहे हैं. एक संगठन है CSDS, उसका एक डेटा महाराष्ट्र चुनाव को लेकर, गलत डेटा दे दिया. विपक्ष के लोग उसको आगे बढ़ाए. सीएसआईआर ने इसका संज्ञान लिया है. उस संस्थान के मुखिया ने माफी भी मांगा है, कि ये तथ्य गलत है. विपक्ष गरीबों के पैसे का नुकसान कर रहा है.
राज्यसभा में आईआईएम गुवाहाटी की स्थापना से संबंधित बिल पेश हो गया है., आसन पर भुवनेश्वर कालिता हैं. विपक्षी दलों के सदस्य जोरदार हंगामा कर रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है
.
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोप पर कहा कि मैं जब झूठे मामले में जेल गया था, तब नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देकर गया था. हम इतने निर्लज्ज नहीं हैं. मैं चाहता हूं कि येे नैतिकता के मूल्य बढ़ें. अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों के 30 दिन से अधिक समय तक गिरफ्तारी की दशा में पद से हटाए जाने का प्रावधान करने वाले तीन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिए. उन्होंने ये तीनों बिल जेपीसी को भेजे जाने का प्रस्ताव रखा.
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को जेल जाने पर पद से हटाने का बिल लोकसभा में आने वाला है. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह यह बिल पेश करेंगे. विपक्ष की ओर से असदुद्दीन ओवैसी, मनीष तिवारी और एनके प्रेमचंद्रन ने इस बिल का विरोध किया. एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि यह बिल जल्दबाजी में लाया गया है. ऐसा विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने के लिए लाया जा रहा है. एनके प्रेमचंद्रन की इस बात पर अमित शाह ने कहा कि हम इस बिल को संसदीय समिति ो भेजने का प्रस्ताव करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश, विपक्ष पर भड़के रिजिजू, बोले- अब तो बच्चे भी...
यह भी पढ़ें: 'बिल फाड़ देंगे, टेबल तोड़ देंगे...', गिरफ्तार PM, CM को हटाने से जुड़े बिल पर विवाद, विपक्ष ने चेताया
हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई है. पीठासीन ने जोरदार हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई थी.
लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश कर दिया है. अश्विनी वैष्णव के बिल पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ये लोग मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही रोज-रोज हंगामा कर रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित करने के लिए चर्चा तीन दिन से बिजनेस में है. लेकिन नहीं हो पा रही. ये लोग कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भी सम्मानित करने नहीं दे रहे हैं. अब तो बच्चे भी बोलने लग गए हैं कि मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ऐसा होता है क्या. जो जितना ज्यादा हंगामा करेगा, उसको जनता ही उतना ही ज्यादा नकार देगी.
यह भी पढ़ें: PM, CM या कोई भी नेता... 30 दिन से ज्यादा जेल में रहे तो जाएगी कुर्सी, संसद में आज बिल पेश करेगी सरकार
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन संसद भवन पहुंच गए हैं. आज वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा भरेंगे.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही आसन से उपसभापति हरिवंश ने लिस्टेड बिजनेस लिए. इसके बाद उन्होंने सदन को नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर विभिन्न विषयों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी. इस पर सदन में हंगामा हो गया. हंगामे के कारण उपसभापति ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी. स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी है. स्पीकर ने वेल में आकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप राजनीतिक दल के लोग हैं. डंडे में तख्तियां लगाकर लाए हैं. ये सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. सदन में तख्तियां लेकर आना, डंडे लेकर आना उचित नहीं है. उन्होंने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील की और कहा कि सदन की कार्यवाही चलने दें. विपक्ष के सदस्यों पर इस अपील का कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.