scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: बिहार SIR पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, प्लेकार्ड लेकर वेल में आए सांसद, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 जुलाई 2025, 5:09 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा में आसन पर सदन के उपसभापति हरिवंश आए हैं. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parliament Proceedings Live Parliament Proceedings Live

संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा में आसन पर उपसभापति हरिवंश आए हैं. लोकसभा में आसन पर स्पीकर ओम बिरला हैं. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने एक दिन पहले उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था.

2:17 PM (4 महीने पहले)

सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यहां सभी विपक्षी नेता मौजूद हैं, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) में किसी भी विषय पर चर्चा का निर्णय अभी फाइनल नहीं किया गया. बीएसी में ये चर्चा हुई थी कि सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी और उसका समय भी तय किया गया है. अब एक साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, यह कैसे संभव हो सकता है. उसका टाइम भी फिक्स किया गया है. किस नियम के तहत चर्चा होगी, यह अभी तय किया जाना है. ये यहां जो तख्तियां लेकर के नियमों के खिलाफ जो प्रदर्शन करते हैं, मैं उसका खंडन करता हूं. ये निंदनीय है. बीएसी में सबने कहा कि ये प्लेकार्ड लेकर के नहीं आएंगे, फिर इस तरह से सदन को डिस्टर्ब करना आपत्तिजनक है. वो चर्चा मांग रहे हैं, हम चर्चा के लिए तैयार हैं. फिर ये सदन चलने नहीं देते हैं. ये डबल स्टैंडर्ड गलत बात है. चर्चा चाहते हैं, तो ये हंगामा मत करो. सरकार ने बार-बार यह कहा है कि हम चर्चा करना चाहते हैं. फिर ये हंगामा क्यों कर रहे हैं. देश की करोड़ों टैक्स मनी को आप लोग हंगामा करके बर्बाद कर रहे हैं, जवाब देना पड़ेगा. कांग्रेस और उसके कुछ साथी दो दिन से जो हंगामा कर रहे हैं, मैं इसका खंडन करना चाहता हूं.

2:08 PM (4 महीने पहले)

बिहार SIR पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध जारी है. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. आसन से दिलीप सैकिया ने विपक्षी सदस्यों से अपनी चेयर पर जाकर बैठने की अपील की और कहा कि हर विषय पर चर्चा होगी, पूरा मौका मिलेगा. बाद में आसन से दिलीप सैकिया ने सदन की कार्यवाही बुधवार, दिनांक 23 जुलाई को 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

2:05 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई है. राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. आसन से उपसभापति हरिवंश ने पोत परिवहन से संबंधित प्रस्ताव पेश करने के लिए मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का नाम लिया. विपक्ष के सदस्य हंगामा करते रहे. इसके बाद आसन से उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

12:18 PM (4 महीने पहले)

बिहार SIR पर लोकसभा में गतिरोध जारी, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध जारी है. जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

 

Advertisement
12:14 PM (4 महीने पहले)

बिहार SIR पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, प्लेकार्ड लेकर वेल में आए सांसद

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर आक्रामक है. विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और प्लेकार्ड लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्य एसआईआर वापस लो के नारे लगा रहे थे. आसन से जगदंबिका पाल ने सभी सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने की अपील करते हुए कहा कि आप जिस भी विषय पर चर्चा चाहते हैं, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में रखिए उस बात को. सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए, जवाब देने के लिए तैयार है. यह सदन आपका है, हम सदन चलाना चाहते हैं. प्लेकार्ड लहराने की बजाय लिखकर दीजिए, प्रस्ताव लाइए. 

12:07 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच कार्यवाही जारी है. विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. आसन पर जगदंबिका पाल हैं. आसन की ओर से सदन में आज की कार्यवाही के लिए लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.

12:05 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण स्थगित हो गई थी. उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी थी. 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

11:23 AM (4 महीने पहले)

ये सदन चर्चा-संवाद के लिए, नारेबाजी के लिए नहीं- ओम बिरला

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि तख्तियां लेकर मैं एलाउ नहीं करूंगा. स्पीकर ने कहा कि आज प्रश्नकाल में देश के किसानों से जुड़े मुद्दों, विशेषकर आपदा संकट पर चर्चा होनी है. लेकिन अगर आप चर्चा की बजाय हंगामा करने की मंशा से आ रहे हैं, तो यह सदन की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप नहीं है.

 

11:08 AM (4 महीने पहले)

संसद में गतिरोध जारी, दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के बाद पांच मिनट के भीतर ही हंगामे के कारण स्थगित हो गई. आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो आसन पर सदन के उपसभापति हरिवंश आए थे. सभापति जगदीप धनखड़ ने एक दिन पहले ही उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement