scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: बिहार SIR पर लोकसभा में हंगामा, स्पीकर की बैठक से भी नहीं टूटा डेडलॉक, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अगस्त 2025, 5:08 PM IST

संसद के चालू मॉनसून सत्र का तीसरा हफ्ता आज से शुरू हो रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हटा दें, तो शुरुआती दो हफ्ते की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parlament Proceedings Live Parlament Proceedings Live

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आसन से उपसभापति हरिवंश ने सदन के सदस्य शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वे नवगठित राज्य के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक थे. वह दिशोम गुरु के रूप में जाने जाते थे.

2:16 PM (4 महीने पहले)

'आप चुनकर आए हैं कानून बनाने के लिए...', विपक्ष पर भड़के जगदंबिका पाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने एंटी डोपिंग और स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल को चर्चा में लेने की अपील की. आसन से जगदंबिका पाल ने कहा कि आप ऐसे ही चुनकर के नहीं आए हैं. आप चुनकर आए हैं कानून बनाने के लिए. जनता देख रही है, आप सदन को बाधित कर रहे हैं. मॉनसून सत्र का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है और एक भी बिल पारित नहीं हुआ है. सदन ऐसे नहीं चलेगा. भारत 2036 ओलंपिक आयोजित करने के लिए बिड करने जा रहा है, उसके लिए कानून आवश्यक है और आप कार्यवाही बाधित कर रहे हैं. आप संसदीय कार्य मंत्री की अपील नहीं मान रहे हैं, खेल मंत्री की अपील नहीं मान रहे हैं.

2:11 PM (4 महीने पहले)

'आप लोग युवाओं के खिलाफ...', विपक्ष पर भड़के रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि आज नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और एंटी डोपिंग बिल पर चर्चा होनी थी. विपक्ष की मांग पर हमने दो दिन का समय तय किया था. उन्होंने हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग युवाओं के खिलाफ हैं. आपने पहले कहा था कि ये बिल इंपोर्ट किया गया. फिर हंगामा क्यों कर रहे हैं. सबसे पहले विपक्ष के वक्ता को ही बोलना है. इसका खंडन करता हूं.

2:10 PM (4 महीने पहले)

सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम 1975 में संशोधन का संकल्प पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम 1975 में संशोधन का संकल्प पेश किया. इसे हंगामे के बीच पारित कर दिया गया.

2:05 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा में हंगामा, नारेबाजी के बीच कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही जारी है. आसन से जगदंबिका पाल लिस्टेड बिजनेस ले रहे हैं.

Advertisement
2:01 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू, आसन पर आए जगदंबिका पाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. आसन पर जगदंबिका पाल आए हैं. जगदंबिका पाल ने कई सदस्यों की ओर से स्पीकर को स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि इनमें से किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है.

12:16 PM (4 महीने पहले)

शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, उपसभापति हरिवंश बोले- वे विशिष्ट आदिवासी नेता

11:36 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा में गतिरोध जारी, स्पीकर ने बुलाई फ्लोर लीडर्स की बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी हंगामेदार हुई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी और इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. अब लोकसभा स्पीकर गतिरोध दूर करने के लिए एक्टिव मोड में आ गए हैं. स्पीकर ने सदन में गतिरोध दूर करने की कोशिश में सभी विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है. यह बैठक 11.30 बजे से शुरू हो गई है.

11:12 AM (4 महीने पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जोरदार हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. इसका विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट के भीतर ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. 

11:08 AM (4 महीने पहले)

शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

शिबू सोरेन के सम्मान में आज राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. आसन से उपसभापति हरिवंश ने यह घोषणा कर दी कि शिबू सोरेन के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है.

 

Advertisement
11:07 AM (4 महीने पहले)

शिबू सोरेन वरिष्ठ और विशिष्ट आदिवासी नेता थे- हरिवंश

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति हरिवंश ने सदन को वर्तमान सदस्य शिबू सोरेन के निधन की सूचना दी. हरिवंश ने शिबू सोरेन को वरिष्ठ औऱ विशिष्ट आदिवासी नेता बताते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने एक अनुभवी नेता खो दिया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन एक वरिष्ठ और विशिष्ट आदिवासी नेता थे. वह किसान परिवार से आते थे. सदन में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई और आसन से हरिवंश ने सेक्रेटरी जनरल को सदन की संवेदना से पीड़ित परिवार को अवगत कराने के लिए कहा.

 

Advertisement
Advertisement