लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में पहले राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा हुआ. अब राहुल गांधी की सांसदी जाने और जेपीसी को लेकर हंगामा हो रहा है. आज भी संसद में हंगामा जारी रहा. हंगामे और नारेबाजी के कारण आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल सकी. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 29 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले अलग-अलग रिपोर्ट्स सदन पटल पर रखी गईं. आसन की ओर से उन सदस्यों से भी अपने प्रपत्र सदन पटल पर रखने के लिए कहा गया जिनको नियम 377 के तहत चर्चा की अनुमति दी गई है.
संसद में सांसदों की उपस्थिति से जुड़ी समिति की अनुशंसा की जानकारी आसन की ओर से दी गई. समिति ने सांसदों को सदन की कार्यवाही में मौजूद न रहने की अनुमति देने की अनुशंसा की है.
राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण कल यानी 29 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. नारेबाजी के बीच सदस्य आज की कार्यसूची में अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र सदन में पेश कर रहे हैं.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी है.
राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने इस पत्र में लिखा है कि मेरा आवास रद्द करने को लेकर आपके पत्र के लिए धन्यवाद. उन्होंने अपने पत्र में लोकसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में अपने चार साल के कार्यकाल को सुखद बताया है और साथ ही ये भी कहा है कि निश्चित रूप से आपके निर्देशों का पालन करेंगे.
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, पीठासीन की ओर फेंके कागज, बीजेपी बोली- शर्मनाक आचरण
राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
#BudgetSession: #RajyaSabha adjourned till 2:00 PM pic.twitter.com/JN3mnSTeZZ
— SansadTV (@sansad_tv) March 28, 2023
राज्यसभा में विपक्ष के सदस्य लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में हंगामे के बीच शिक्षा विभाग को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सपाइसेज कमेटी के चुनाव का प्रस्ताव भी पेश किया जिसे सदन से पारित कर दिया गया. इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से अपने नाम के आगे अंकित पत्र पेश करने के लिए भी कहा.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में संपन्न हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली महिला बॉक्सर्स को बधाई दी गई. निकहत जरीन, लवलीना, नीतू और स्वीटी को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीत के लिए राज्यसभा में बधाई दी गई.
"Our women Boxers have once again proved that this is an era of resurgence of #NaariShakti.
— Vice President of India (@VPIndia) March 28, 2023
On behalf of the whole House, we share the joy of our countrymen."
Hon'ble Chairman's statement in #RajyaSabha today: pic.twitter.com/FFlJI3vKSm
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज भी विपक्षी सांसद वेल में आ गए और आसन की ओर कागज उछाले. इसके बाद एक मिनट के भीतर ही आसन की ओर से सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद में सरकार के खिलाफ एकजुट नजर आए विपक्ष में अब फूट पड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई थी जिससे उद्धव ठाकरे गुट ने दूरी बना ली.
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद पुस्तकालय भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. संसदीय दल की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी मंत्री और पार्टी के अन्य सांसद मौजूद रहे.
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में 11वें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मौजूद रहने को कहा गया था. इस बैठक में पार्टी ने संसद में क्या रुख रहे, इसे लेकर रणनीति पर मंथन किया.