'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत के खिलाफ लगातार झूठ फैला रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 6 मई की रात पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया है. भारत ने यह सैन्य कार्रवाई संयमित, सावधानी पूर्ण और बिना किसी उकसावे के तहत की है. लेकिन पाकिस्तान इस एयरस्ट्राइक के बाद से लगातार झूठे दावे कर रहा है.
भारतीय ड्रोन गिराना का दावा
पाकिस्तानी सोशल मीडिया और मुख्यधारा की मीडिया पर हाल में एक दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत का एक UAV ड्रोन गुजरांवाला में मार गिराया है. इस झूठ को फैलाने के लिए एक्स पर फोटो भी शेयर की गई है. हमजा नाम के एक यूजर ने दावा करते हुए लिखा, 'पाक आर्मी ने सफलतापूर्वक एक UAV ड्रोन पकड़ा है जो कि पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के गुजरांवाला में गिरा है.'
इस दावे को पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने झूठा बताते हुए लिखा कि पुरानी फोटो के जरिए गुजरांवाला में भारतीय ड्रोन पकड़े जाना का दावा झूठा है. फैक्ट चेक टीम ने कहा कि जो इमेज वायरल की जा रही है वह 2022 में रूस-यूक्रेन जंग के दौरान की है. इसके झूठे दावे की पोल खोलने के लिए टीम की ओर से 'न्यूजवीक' का एक आर्टिकल भी शेयर किया गया है. इसमें 22 सिंतबर 2022 को प्रकाशित हुई एक खबर है जिसका शीर्षक है 'रूस के हवाई हमले तेज होने के बाद ईरानी ड्रोन को गिराया: यूक्रेन.'
रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी है वायरल तस्वीर
इस आर्टिकल में उस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है जो पाकिस्तान के झूठे दावे के साथ वायरल की जा रही है. इस तस्वीर के बारे में बताते हुए आर्टिकल के कैप्शन में लिखा गया है, '23 मई, 2022 को मार गिराए जाने के बाद यमन के सना की सड़कों पर एक डैमेज ड्रोन की तस्वीर. यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने कई ईरान निर्मित 'कामिकेज़' ड्रोन को तबाह कर दिया है.' मतलब साफ है कि पाकिस्तान में कोई भारतीय ड्रोन नहीं गिराया गया है बल्कि यह वायरल फोटो रूस-यूक्रेन जंग के दौरान की है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से पहले लिली और बंदर से भी दहल चुका है PAK... शौर्य से भरे 9 इंडियन ऑपरेशंस की कहानी
पाकिस्तान की सोशल मीडिया के अलावा पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में भी झूठी खबर प्रकाशित की है. इस खबर में दावा किया गया है कि यह ड्रोन बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा था, जब उसने पाकिस्तान के क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की, गुजरांवाला कैंट एरिया में एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत जवाब दिया, ड्रोन को घेर लिया और उसे नीचे गिरा दिया. हालांकि इस झूठी खबर और वायरल दावे की पोल पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने खोल दी है.