scorecardresearch
 

ओडिशा हिरासत में मारपीट मामला: निलंबित पुलिसकर्मी का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

पिछले दिनों भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस स्टेशन में जब शिकायत दर्ज करवाने गए सेना के एक अधिकारी की मंगेतर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था.

Advertisement
X
पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़ का मामला
पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़ का मामला

ओडिशा पुलिस (Odisha Police) की क्राइम ब्रांच, भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है. इसी जगह पर एक सैन्य अधिकारी की मंगेतर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था. यह मामला उस वक्त हुआ था, जब दंपति 15 सितंबर को किसी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे. एसएचओ दीनाकृष्ण मिश्रा उन पांच अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें वारदात के बाद सस्पेंड कर दिया गया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम आज कोर्ट में टेस्ट कराने के लिए आवेदन करेगी. सूत्रों ने बताया कि एसएचओ ने टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी है और वह कोर्ट में भी टेस्ट कराएंगे.

स्टेशन अधिकारियों ने दावा किया है कि घटना के वक्त एसएचओ स्टेशन पर नहीं थे और वे अगली सुबह 6 बजे परिसर में पहुंचे. यह घटना तब हुई, जब दंपत्ति 15 सितंबर को भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक रोडरेज की घटना की शिकायत दर्ज कराने गए थे, जो उनके घर लौटते वक्त हुई थी.

महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया, तो उसके सेना अधिकारी-मंगेतर को अवैध रूप से एक कोठरी में बंद कर दिया गया. इसके जवाब में, ओडिशा पुलिस ने एसएचओ, सब-इंस्पेक्टर बैसालिनी पांडा, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सलिलामयी साहू और सागरिका रथ तथा कॉन्स्टेबल बलराम हांडा को निलंबित कर दिया. 

Advertisement

इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच के भी आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में सेना अधिकारी और मंगेतर के साथ पुलिस हिरासत में मारपीट का मामला, आर्मी और पुलिस के बीच सोशल मीडिया पर विवाद

क्या है पूरा मामला?

14 सितंबर की आधी रात भुवनेश्वर में घर लौट रहे एक आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर की शानदार शाम एक बुरे सपने में बदल गई. इस कपल का अचानक गुंड़ों के समूह ने पीछा किया. अपनी सुरक्षा के लिए यह कपल नजदीकी पुलिस स्टेशन की तरफ भागे. डरा हुआ कपल शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा. हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ ही बुरा होने वाला है. पीड़िता का आरोप है कि उसने FIR दर्ज करने और बदमाशों को पकड़ने के लिए एक गश्ती वाहन भेजने के लिए कहा लेकिन मदद करने की बजाय उसके साथ ही दुर्व्यवहार किया गया.

कपल ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ क्रूरता से मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े उतारे गए, उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. फिर कथित तौर पर उसके बालों को पकड़कर उसे गलियारे से घसीटा गया. 

यह भी पढ़ें: Bangalore Murder Case: आरोपी को पकड़ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल पहुंची पुलिस, फ्रिज में मिले थे शरीर के 30 टुकड़े

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement