scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ लोग दलित, मुस्लिम और आदिवासी को इंसान नहीं समझते. यूपी के बागपत में यमुना नदी से एक साधु का शव मिला है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर एकबार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ लोग दलित, मुस्लिम और आदिवासी को इंसान नहीं समझते. यूपी के बागपत में भी यमुना नदी से एक साधु का शव मिला है. वहीं, बिहार चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को टिकट क्यों दिया, लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने यह बताया है.  

1- हाथरस पर राहुल ने फिर CM को घेरा, कहा- कुछ लोग दलित, मुस्लिम और आदिवासी को इंसान नहीं समझते

हाथरस की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है.

2- बागपतः यमुना नदी में मिला साधु का शव, शरीर पर चोट के कई निशान

साधु का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चेक पोस्ट के पास यमुना नदी में पड़ा हुआ मिला है. साधु की पहचान नहीं हो सकी है और यह अज्ञात शव है, लेकिन मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि साधु की पीट-पीटकर हत्या की गई है.

Advertisement

3- जिनके खिलाफ केस, उन उम्मीदवारों को क्यों दिया टिकट, RJD ने बताया, लिस्ट जारी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने प्रत्याशियों पर लंबित मामलों की लिस्ट जारी की है. अपने प्रत्याशियों पर लंबित आपराधिक मामलों की लिस्ट जारी करने के साथ आरजेडी ने बताया कि इनको टिकट क्यों दिया गया है? फॉर्म सी-7 के तहत जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.

4- पीएम मोदी आज स्वामित्व योजना की करेंगे शुरुआत, 1 लाख लोगों को देंगे प्रॉपर्टी कार्ड

इस योजना के तहत करीब एक लाख संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति से जुड़े कार्ड अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकेंगे. इस योजना का ऐलान पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान किया था.

5- दिल्ली-NCR में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही 'खराब' हुई हवा की क्वालिटी

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल ब्यूरो का डेटा दिखाता है कि 8 अक्टूबर को दिल्ली का औसत AQI 208 और 9 अक्टूबर 202 था. ये दोनों ही हवा की क्वालिटी के ‘खराब’ होने के सूचक हैं.

 

Advertisement
Advertisement