scorecardresearch
 

NEWSWRAP-पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

एक तरफ कोरोना चल रहा है दूसरी तरफ ब्लैक फंगस ने भी तबाही मचाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में ही ब्लैक फंगस के कारण अब तक करीब 90 लोगों की मौत हो गई. अब राजस्थान ने भी इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस के बीच बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस के बीच बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में ब्लैक फंगस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, राजस्थान ने इसे महामारी घोषित कर दिया है, सरकारी पैनल ने कहा है अगले 6-8 महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ताउते तूफान की वजह से दिल्ली में मई के महीने में एक दिन में 35 साल बाद इतनी बारिश हुई है. ICMR ने कोविड के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है. यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण मारे गए शिक्षकों की संख्या को नकारते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा है कि महज तीन लोग मारे गए हैं. इन्हीं पांच बड़ी खबरों को पढ़िए आज के न्यूजरैप में..

कोरोना के बीच ब्लैक फंगस फैला रहा तबाही, कई राज्यों में सामने आए केस, राजस्थान में महामारी घोषित

कोरोना संक्रमितों में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने सरकारों को सचेत कर दिया है. देश के दर्जनभर राज्य में इस बीमारी का कहर बरप रहा है, राजस्थान ने तो इसे महामारी घोषित कर दिया है. महाराष्ट्र में भी ब्लैक फंगस के कारण करीब 90 लोगों की मौत हो गई. जबकि डेढ़ हज़ार से अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र के नासिक में ही करीब 150 केस सामने आए हैं, जिसमें से 10-15 फीसदी मरीज़ों की जान चली गई है.

Corona: जुलाई तक थम जाएगी सेकेंड वेव, 6 से 8 महीने में आएगी तीसरी लहर- सरकारी पैनल

भारत में कोरोना की दूसरी लहर इस साल जुलाई तक थम सकती है और करीब छह से आठ महीनों में महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका है. यह अनुमान भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित वैज्ञानिकों के तीन सदस्यीय पैनल ने लगाया है. भारत सरकार को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement

लू के मौसम में लबालब हुईं सड़कें, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में अभी भी कई इलाकों में हल्की बारिश जारी है. खराब मौसम को देखते हुए कल मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मई के महीने में एक दिन में 35 साल बाद इतनी बारिश हुई है. ताउते तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 24 घंटे में दिल्ली के सफदरजंग में 118.9 मिलीमीटर और पालम में 57.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

घर बैठे कर पाएंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को दी मंजूरी

कोरोना महामारी के बीच अब आप घर पर ही खुद से कोविड-19 टेस्ट कर सकते हैं. ICMR ने कोविड के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है. यह एक होम रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (आरएटी) किट है. इसका यूज कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोग कर सकते हैं. हालांकि, यह टेस्टिंग किट तुरंत बाजार में उपलब्ध नहीं होगी, इसे व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा. 

UP पंचायत चुनाव में 1621 शिक्षकों की मौत या फिर सिर्फ 3? बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

Advertisement

एक तरफ शिक्षक संगठनों द्वारा 1621 शिक्षकों की मौत वाला आंकड़ा पेश किया जा रहा है तो वहीं सरकार सिर्फ 3 शिक्षकों का जिक्र कर रही है. अब जब आंकड़ों में इतना अंतर देखने को मिल रहा है, इस वजह से दोनों तरफ से सिर्फ आरोप लगाए जा रहे हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement