भोपाल के श्मशानों में सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा लाशें जलाई जा रहीं हैं. कोविड वैक्सीन को लेकर दारुल उलूम फरंगी महल ने फतवा जारी करते हुए कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि फिलहाल मरकज़ के ही 5 लोग दिन में 5 बार नमाज़ अदा कर सकते हैं. वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत का कुंभ को लेकर कहना है कि मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा. वहीं आईपीएल के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में KKR ने MI के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. पढ़ें, मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
भोपाल का हालः कोविड प्रोटोकॉल से 187 का अंतिम संस्कार, रिकॉर्ड में सिर्फ 5 मौतें
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्मशान और कब्रिस्तानों में जलती और दफन होती लाशों की संख्या सरकारी कागजों में रोजाना दर्ज हो रही संख्या से कई गुना ज्यादा है. जहां पहले एक श्मशान में रोजाना 5 से 10 लाशें आती थीं, वहीं अब 35 से 40 लाशें आती हैं. कोविड प्रोटोकॉल के तहत जलाई जाने वाली लाशों की संख्या कोरोना मौतों के सरकारी आंकड़े से काफी ज्यादा है और अब श्मशान घाट भरे नजर आ रहे हैं. सरकार इन्हें कोरोना संदिग्ध मानती है तो विपक्ष इसे आंकड़े छुपाने का खेल बता रहा है.
फरंगी महल ने जारी किया फतवा- रमजान में भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, नहीं टूटता रोजा
उत्तर प्रदेश के साथ ही राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस बीच वैक्सीनेशन को भी रफ्तार दी जा रही है, लेकिन इस बीच बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया कि रमजान के पवित्र महीने में रोजा के दौरान क्या कोरोना का वैक्सीन लिया जा सकता है या नहीं. इसे लेकर दारुल उलूम फरंगी महल ने फतवा जारी किया है.
हाईकोर्ट में नहीं चली 'कुंभ स्नान' की दलील, सिर्फ 5 लोगों के लिए ही खुलेगा मरकज
मरकज़ को आम लोगों को खोलने के मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि फिलहाल मरकज़ के ही 5 लोग दिन में 5 बार नमाज़ अदा कर सकते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज को अभी आम लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा, मरकज प्रशासन से ही जुड़े 5 लोग दिन में नमाज अदा करने जा सकते हैं.
मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना, कुंभ की तुलना मरकज से नहीं हो सकती: तीरथ सिंह
कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुंभ को लेकर सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा. सीएम रावत ने यह भी कहा कि कुंभ की तुलना मरकज ने नहीं की जा सकती. मरकज़ से जो कोरोना फैला वो इसलिए कि वो बंद कमरे में थे. कुंभ खुले में है इसलिये कोरोना नहीं फैलेगा. उन्होंने कहा कि माँ गंगा की अविरल धारा है,माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा.
IPL: KKR की लगातार दूसरी जीत पर नजर, ये है दोनों टीमों की Playing XI
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. केकेआर की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ जो 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे, उनपर फिर से भरोसा जताया गया है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव किया गया है. ओपनर क्विंटन डिकॉक की टीम में वापसी हुई है. आरसीबी के खिलाफ 49 रन बनाने वाले क्रिस लिन को टीम में जगह नहीं मिली है.