जम्मू कश्मीर में पीएमओ अधिकारी बनकर घूमता पकड़ा गया कथित ठग किरण पटेल अहमदाबाद के घोड़ासर की रहने वाला है. वह यहां अपनी पत्नी के साथ रहता है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और गुजरात एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और गुजरात में उसके कनेक्शन के बारे में पता लगा रही है.
'विकास कार्य के लिए गए थे मेरे पति'
शुरुआत में किरण पटेल की पत्नी मालिनी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इंडिया टुडे आजतक समूह से बात की .किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल ने कहा, "मेरे पति इंजीनियर हैं और मैं डॉक्टर. मेरे पति वहां विकास कार्य के लिए गए थे और कुछ नहीं. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, वे वहां केवल विकास कार्य के लिए गए थे क्योंकि वे इंजीनियर हैं. वहां हमारे वकील हैं. मामले को देख रहे हैं. कृपया अधिक जानकारी के लिए वहां संपर्क करें. मेरे पति कभी किसी के साथ गलत नहीं करेंगे. आगे टिप्पणी नहीं कर सकते."
पीएमओ अधिकारी बनकर घूम रहा था
गौरतलब है कि किरण भाई पटेल के रूप में पहचाने जाने वाले कथित ठग ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताया था. किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था. गिरफ्तार होने से पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था. पकड़े जाने से पहले तक उसने सरकारी आतिथ्य का आनंद लिया. साथ ही उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और एक लक्जरी होटल में कमरा भी दिया गया था.
किरण पटेल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत
किरण पटेल को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ठग ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक शीर्ष अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं. शुक्रवार को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.