महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद की स्थिति की समीक्षा और मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद पर चर्चा के लिए मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में एमवीए नेताओं की मीटिंग हुई. इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, अनिल देसाई, कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और बंटी पाटिल और एनसीपी से जयंत पाटिल ने हिस्सा लिया.
सभी एमवीए नेता एक ही कार में कार्यक्रम स्थल से निकले. दिलचस्प बात यह रही कि एनसीपी नेता जयंत पाटिल ड्राइविंग सीट पर थे.

जेपी नड्डा के साथ बीजेपी नेताओं की मीटिंग
दूसरी तरफ महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव अभियान को लेकर जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के महासचिवों की बैठक हुई. इस मीटिंग में सदस्यता अभियान और संगठन के काम को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के फीडबैक पर भी बातचीत हुई. इस बैठक में सुनील बंसल, अरुण सिंह, विनोद तावड़े, राधामोहन सिंह अग्रवाल, तरुण चुग , दुष्यंत गौतम और संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नतीजों से पहले ही MVA और महायुति में CM पद की दौड़ शुरू, नेताओं के बयानों ने मचाई खलबली
महाराष्ट्र चुनाव पर क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति (NDA) को 112 सीटें मिलने का अनुमा है, जबकि एमवीए (INDIA Bloc) को 104 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं. सूबे की 61 सीटों पर कांटे की टक्कर है, मतलब इन सीटों के बारे में कुछ भी कहना अभी मुश्किल है.
झारखंड चुनाव पर क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग हुई. पहले फेज में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि बाकी 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. झारखंड में मुकाबला NDA (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो, कांग्रेस) के बीच है. भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए कई वादे किए हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार अपनी सत्ता बनाए रखने की कोशिश में है. झारखंड चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है.