scorecardresearch
 

Monsoon Update: मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, एमपी से लेकर बिहार तक झमाझम बारिश, अब किस तरफ बढ़ रहा मॉनसून?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 23 जून को मॉनसून लगभग पूरे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है. अगले कुछ दिनों में बिहार, झारखंड, गुजरात के शेष हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों व राजस्थान के कुछ हिस्सों में इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

Advertisement
X
Monsoon Update
Monsoon Update

मॉनसून ने आधे से ज्यादा देश को कवर कर लिया है. IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज यानी 23 जून को मॉनसून लगभग पूरे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है. अगले कुछ दिनों में बिहार, झारखंड, गुजरात के शेष हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों व राजस्थान के कुछ हिस्सों में इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार

मॉनूसन ने आज पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को कवर कर लिया है, जिसकी वजह से इन राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई है, जिसके चलते लखनऊ समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जल्द ही मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है. 

IMD का अनुमान

दिल्ली में कब आएगा मॉनसून

दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. वहीं, कई बार मॉनसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. इस बार अभी तक मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून के आने की कोई तारीख नहीं बताई है, लेकिन जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि 30 जून की सामान्य तारीख से कुछ पहले मॉनसून की दस्तक हो सकती है. हिमाचल, कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है. 

इन राज्यों में पहुंच चुका है मॉनसून

अब तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement