scorecardresearch
 

नमक और चीनी के सभी ब्रांड में है खतरनाक माइक्रोप्लास्टिक, रिसर्च से सामने आई सच्चाई

टॉक्सिक्स लिंक के एसोसिएट निदेशक सतीश सिन्हा का कहना है, "हमारे रिसर्च में नमक और चीनी के सभी सैंपल्स में पर्याप्त मात्रा में माइक्रोप्लास्टिक का पाया जाना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि मानव स्वास्थ्य पर माइक्रोप्लास्टिक के प्रभाव के बारे में तत्काल प्रभाव से बड़े स्तर पर रिसर्च की जरूरत है.

Advertisement
X
नमक में है खतरनाक माइक्रोप्लास्टिक
नमक में है खतरनाक माइक्रोप्लास्टिक

पर्यावरण रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के टॉक्सिक्स लिंक नाम की संस्था ने हाल के ही एक रिसर्च में पाया है कि भारतीय नमक और चीनी ब्रांड्स में माइक्रोप्लास्टिक मौजूद हैं. संस्थान ने पाया कि चाहे वो छोटे ब्रांड हों या बड़े ब्रांड्स, सभी के प्रोडक्ट्स में खतरनाक मिलावट है. 

यह रिसर्च अलग-अलग नमक पर किया गया था, जिसमें टेबल, रॉक, समुद्री और स्थानीय कच्चा नमक, साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और स्थानीय बाजारों से खरीदी गई विभिन्न प्रकार की चीनी शामिल हैं. रिसर्च से पता चला कि 0.1 से 5 एमएम वाले कण जैसे कि फाइबर, पेलेट्स, फिल्म्स और फ्रैगमेंट्स के रूप में नमक-चीनी में माइक्रोप्लास्टिक की पहचान की गई.

यह भी पढ़ें: भोपाल में अनिश्चितकाल हड़ताल पर रेज़िडेंट डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

किस नमक में कितना माइक्रोप्लास्टिक?

विश्लेषण से नमूनों में माइक्रोप्लास्टिक की अलग-अलग कंसंट्रेशन का पता चला. नमक में, कंसंट्रेशन 6.71 से लेकर 89.15 टुकड़े प्रति किलोग्राम सूखे वजन तक में पाई गई, जिसमें पैकेज्ड आयोडीन युक्त नमक में सबसे ज्यादा कंसंट्रेशन 89.15 टुकड़े प्रति किलोग्राम की पहचान की गई. ऑर्गेनिक रॉक नमक में सबसे कम केसंट्रेशन 6.70 टुकड़े प्रति किलोग्राम दर्ज की गई.

Advertisement

इसके अलावा, चीनी के नमूनों में प्रति किलोग्राम 11.85 से 68.25 टुकड़ों के बीच माइक्रोप्लास्टिक कंसंट्रेशन पाई गई, जबकि गैर-कार्बनिक चीनी के सैंपल्स में यह सबसे ज्यादा दर्ज की गई.

माइक्रोप्लास्टिक सेहत के लिए खतरनाक

माइक्रोप्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होते हैं. यह खाना, पानी और हवा के जरिए शरीर में प्रवेश करता है. मानव अंगों जैसे फेफड़े और हृदय, और यहां तक कि स्तन के दूध और भ्रूण के प्लेसेंटल टिशूज में भी माइक्रोप्लास्टिक पाए जाने के सबूत मिले हैं. टॉक्सिक्स लिंक के एसोसिएट डायरेक्टर, सतीश सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य पर इसका कितना गंभीर असर हो सकता है, इसके लिए बड़े स्तर पर रिसर्च की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: IMA डेलिगेशन करेगा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात, देखिए VIDEO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के उलट रिपोर्ट में यह बताया गया है कि औसत भारतीय हर रोज लगभग 10.98 ग्राम नमक और लगभग 10 चम्मच चीनी का सेवन करता है, और ऐसे में शरीर में माइक्रोप्लास्टिक के जाने की चिंदा बढ़ जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement