Merry Christmas 2025 Wishes, Quotes, Greeting Cards, Hindi Wallpapers: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में ईसा मसीह/प्रभु यीशु के जन्मदिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है. क्रिसमस के दिन लोग चर्च में जाकर यीशु मसीह की प्रार्थना करते हैं और घर में क्रिसमस ट्री सजाते हैं. क्रिसमस के विशेष मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों और परिजनों को खास मैसेज भेजकर मैरी क्रिसमस विश कर सकते हैं.
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी उम्मीदें पूरी कर जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
खुशियों के तोहफे दे जाएगा!
Merry Christmas 2025
आया है त्योहार क्रिसमस, आया है त्योहार क्रिसमस
बांटे सबको प्यार क्रिसमस
तोहफे पाकर सब बोलेंगे
आए यूं हर बार क्रिसमस
बांटे सबको प्यार क्रिसमस
इस ठंडी हवा में घुली है दुआ की मिठास,
आपके जीवन में हो खुशियों का निवास।
क्रिसमस सिखाए प्रेम और विश्वास,
हर रिश्ता बने और भी खास!
Merry Christmas 2025
सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना,
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया,
हमारी तरफ से आपको मिले स्नेह और प्यार का तोहफा,
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार,
मुबारक हो क्रिसमस त्योहार!
Merry Christmas 2025
दिल में उम्मीदों की लौ जले,
जिंदगी में खुशियों का सफर चले,
क्रिसमस के सितारे हर साल की तरह यूं ही रौशन करें
Merry Christmas 2025
सजें घर, सजे दिल, सजे हर विचार,
क्रिसमस लाए जीवन में नया आधार।
जीसस का हाथ हो,
जीसस का साथ हो,
जीसस का निवास हो,
आपके जीवन में, प्रकाश ही प्रकाश हो।
Merry Christmas 2025
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार!
Merry Christmas 2025