scorecardresearch
 

मनुस्मृति मामला: प्रदर्शन करने जा रहीं BJP नेत्री खुशबू सुंदर हिरासत में ली गईं

कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं खुशबू सुंदर को हिरासत में ले लिया गया है. दरअसल, विदुथलई चिरुथैगल काच्चि (वीसीके) प्रमुख टी तिरूमावलवन की मनुस्मृति पर विवादित टिप्पणी के विरोध में खुशबू प्रदर्शन करने जा रही थीं.

Advertisement
X
हिरासत में ली गईं खुशबू सुंदर
हिरासत में ली गईं खुशबू सुंदर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी तिरूमावलवन के बयान पर बवाल
  • मनुस्मृति के खिलाफ की थी टिप्पणी
  • बीजेपी ने प्रदर्शन का किया आयोजन

कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं खुशबू सुंदर को हिरासत में ले लिया गया है. दरअसल, विदुथलई चिरुथैगल काच्चि (वीसीके) प्रमुख टी तिरूमावलवन की मनुस्मृति पर विवादित टिप्पणी के विरोध में खुशबू प्रदर्शन करने जा रही थीं. उन्हें चेंगलपट्टू जिले में हिरासत में ले लिया गया.

आजतक से खास बातचीत में बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने कहा कि चिदंबरम के बंद होने के कारण हम कुड्डालोर जाने वाले थे, लेकिन हमें रोका गया और गिरफ्तार किया गया. विरोध करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. मुझे नहीं पता कि विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित क्यों किया गया.

बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं और इसलिए लोग टी तिरूमावलवन का समर्थन कर रहे हैं. मनुस्मृति में जो लिखा गया, वह 3000 से अधिक वर्ष पुराना है, क्या भाजपा मनुस्मृति का समर्थन कर रही है? उनके कहने पर शर्म आती है कि वे अंबेडकर के अनुयायी हैं. अब किताब का जिक्र करना क्यों आवश्यक था? 

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वीसीके कैसे काम करता है और मेरे पास वीसीके के कई मामले हैं. मैं वही महिला हूं, जिसके खिलाफ 15 साल पहले केस दर्ज कराया था. हम तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक टी तिरूमावलवन माफी नहीं मांग लेते.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तिरूमावलवन ने क्या कहा था
वीसीके प्रमुख टी तिरूमावलवन ने दावा किया था कि 'मनुस्मृति' महिलाओं को नीचा दिखाता है और मनु धर्म महिलाओं से वेश्याओं के रूप में व्यवहार करता है. उन्होंने मनुस्मृति को बैन करने की भी मांग की थी. बवाल के बाद तिरूमावलवन ने कहा कि मैंने केवल मनुस्मृति का हवाला दिया था. मनुस्मृति पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement