scorecardresearch
 
Advertisement

News Blog Live: अहमदाबाद की झील से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे 15 JCB, तोड़े जा रहे 918 मकान

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 नवंबर 2025, 2:22 PM IST

देश को नया सीजेआई मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत 53वें सीजेआई बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस सूर्यकांत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Ahmedabad Demolition Ahmedabad Demolition

दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है. गाज़ीपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह घने स्मॉग की परत छाई रही, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार यह स्तर ‘सीवियर’ कैटेगरी में आता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. दिल्ली-NCR के कई अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रिकॉर्ड की गई है. वहीं, जस्टिस सूर्यकांत आज देश के नए मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे.

2:22 PM (4 सप्ताह पहले)

देश के दुश्मन हमारे दुश्मन- ओवैसी

Posted by :- Bikesh Tiwari

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हम किसी भी ऐसे व्यक्ति की निंदा करते हैं, जो किसी शैक्षणिक संस्थान में बैठकर बम बनाने की साजिश रचता है. दिल्ली विस्फोट में हिंदू-मुसलमान समेत 14 लोग मारे गए. हमें ऐसे सभी लोगों की खुलकर निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मन हमारे दुश्मन हैं. ओवैसी ने यह भी कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया जाएगा, ऐसा कभी नहीं होगा. जब तक दुनिया रहेगी, भारतीय मुसलमान देश में सम्मानित नागरिक के रूप में रहेंगे.

2:15 PM (4 सप्ताह पहले)

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने आईएनएस माहे का दौरा किया

Posted by :- Bikesh Tiwari

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईएनएस माहे का गाइडेड टूर किया. आईएनएस माहे हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था.

2:09 PM (4 सप्ताह पहले)

गृह विभाग मिलने के बाद तारापुर पहुंचे सम्राट चौधरी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार सरकार में गृह विभाग का मंत्री बनाए जाने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सोमवार को तारापुर पहुंचे. सम्राट चौधरी ने तारापुर के रणगांव पहुंचकर रत्नेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना किया.

2:05 PM (4 सप्ताह पहले)

पॉल्यूशन प्रोटेस्ट में 23 गिरफ्तार

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हंगामे के मामले में दिल्ली के दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 23 लोगों को पकड़ा है. कर्तव्यपथ थाने की पुलिस ने 6 मेल प्रोटेस्टर्स को अरेस्ट किया है, जिनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 79, 105(2), 132, 221, 223, 6 (2) के तहत मामले दर्ज हैं. वहीं, संसद मार्ग थाने की पुलिस ने 17 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा है.

Advertisement
2:01 PM (4 सप्ताह पहले)

बिहार के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने संभाला मत्स्य विभाग का कार्यभार

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रियों के कार्यभार संभालने का सिलसिला आज भी जारी है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के ज्यादातर मंत्री आज अपने विभाग का कामकाज संभालेंगे. बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री बनाए गए सुरेंद्र मेहता ने सुबह सवेरे अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया.

2:00 PM (4 सप्ताह पहले)

पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- Bikesh Tiwari

पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण को लेकर प्रोटेस्ट की आड़ में पुलिसकर्मियों के साथ हुई झड़प, खतरनाक नक्सली हिडमा के समर्थन में नारे लगाए जाने के मामले में पकड़े गए लोगों को पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा सकता है. ऐसे में पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है.

1:33 PM (4 सप्ताह पहले)

मकान तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में छत पर चढ़ा बुजुर्ग, जेसीबी से उतारा गया

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने तेज कर दी है. भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला विकासनगर में शक्ति नहर के किनारे बसे छह गांवों में अतिक्रमण हटाने पहुंचा. ढालीपुर में ध्वस्तीकरण शुरू हुआ. वहीं, ढकरानी गांव में ध्वस्तीकरण शुरू होते ही ग्रामीणों ने बुल्डोजर को घेर लिया. पुलिस ने जैसे तैसे ग्रामीणों को बुल्डोजर को हटा ध्वस्तीकरण शुरू कराया. इस दौरान एक बुजुर्ग अपने घर की छत पर चढ़ गया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बुजुर्ग को छत से नीचे उतारा.

(इनपुट- टीना साहू)

11:24 AM (4 सप्ताह पहले)

अहमदाबाद की इसनपुर झील से अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम, तोड़े जा रहे 918 मकान

Posted by :- Bikesh Tiwari

गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन ने चंडोला के बाद इसनपुर झील पर बने अवैधा निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है. इसनपुर झील पर बने 918 पक्के मकान तोड़कर अवैध कब्जा हटाने के लिए 15 से अधिक जेसीबी मौके पर पहुंचे हैं. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. बताया जाता है कि यह कब्जा 50 साल से भी अधिक समय से था, जिसे जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब हटाया जा रहा है.

10:10 AM (4 सप्ताह पहले)

53वें CJI बने जस्टिस सूर्यकांत, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 53वें सीजेआई के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर भूटान, मलेशिया, नेपाल और श्रीलंका समेत कई देशों के मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

Advertisement
9:28 AM (4 सप्ताह पहले)

देश को आज मिलेगा 53वां सीजेआई

Posted by :- Bikesh Tiwari

देश को आज 53वां सीजेआई मिलने जा रहा है. जस्टिस सूर्यकांत आज सीजेआई का पद संभालने जा रहे हैं. 

9:23 AM (4 सप्ताह पहले)

दिल्ली में AQI का स्तर कहां कितना?

Posted by :- Bikesh Tiwari

आनंद विहार: 442

मथुरा रोड: 374

IGI एयरपोर्ट: 349

नजफगढ़: 359

पुसा: 394

चांदनी चौक: 389

बुराड़ी: 433

आया नगर: 355

9:20 AM (4 सप्ताह पहले)

दिल्ली की हवा बहुत खराब

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है. गाज़ीपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह घने स्मॉग की परत छाई रही, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार यह स्तर ‘सीवियर’ कैटेगरी में आता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. दिल्ली-NCR के कई अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement
Advertisement