Ahmedabad Demolition दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है. गाज़ीपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह घने स्मॉग की परत छाई रही, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार यह स्तर ‘सीवियर’ कैटेगरी में आता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. दिल्ली-NCR के कई अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रिकॉर्ड की गई है. वहीं, जस्टिस सूर्यकांत आज देश के नए मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हम किसी भी ऐसे व्यक्ति की निंदा करते हैं, जो किसी शैक्षणिक संस्थान में बैठकर बम बनाने की साजिश रचता है. दिल्ली विस्फोट में हिंदू-मुसलमान समेत 14 लोग मारे गए. हमें ऐसे सभी लोगों की खुलकर निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मन हमारे दुश्मन हैं. ओवैसी ने यह भी कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया जाएगा, ऐसा कभी नहीं होगा. जब तक दुनिया रहेगी, भारतीय मुसलमान देश में सम्मानित नागरिक के रूप में रहेंगे.
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईएनएस माहे का गाइडेड टूर किया. आईएनएस माहे हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था.
बिहार सरकार में गृह विभाग का मंत्री बनाए जाने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सोमवार को तारापुर पहुंचे. सम्राट चौधरी ने तारापुर के रणगांव पहुंचकर रत्नेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना किया.
दिल्ली के इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हंगामे के मामले में दिल्ली के दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 23 लोगों को पकड़ा है. कर्तव्यपथ थाने की पुलिस ने 6 मेल प्रोटेस्टर्स को अरेस्ट किया है, जिनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 79, 105(2), 132, 221, 223, 6 (2) के तहत मामले दर्ज हैं. वहीं, संसद मार्ग थाने की पुलिस ने 17 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा है.
बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रियों के कार्यभार संभालने का सिलसिला आज भी जारी है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के ज्यादातर मंत्री आज अपने विभाग का कामकाज संभालेंगे. बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री बनाए गए सुरेंद्र मेहता ने सुबह सवेरे अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया.
पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण को लेकर प्रोटेस्ट की आड़ में पुलिसकर्मियों के साथ हुई झड़प, खतरनाक नक्सली हिडमा के समर्थन में नारे लगाए जाने के मामले में पकड़े गए लोगों को पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा सकता है. ऐसे में पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है.
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने तेज कर दी है. भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला विकासनगर में शक्ति नहर के किनारे बसे छह गांवों में अतिक्रमण हटाने पहुंचा. ढालीपुर में ध्वस्तीकरण शुरू हुआ. वहीं, ढकरानी गांव में ध्वस्तीकरण शुरू होते ही ग्रामीणों ने बुल्डोजर को घेर लिया. पुलिस ने जैसे तैसे ग्रामीणों को बुल्डोजर को हटा ध्वस्तीकरण शुरू कराया. इस दौरान एक बुजुर्ग अपने घर की छत पर चढ़ गया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बुजुर्ग को छत से नीचे उतारा.
(इनपुट- टीना साहू)
गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन ने चंडोला के बाद इसनपुर झील पर बने अवैधा निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है. इसनपुर झील पर बने 918 पक्के मकान तोड़कर अवैध कब्जा हटाने के लिए 15 से अधिक जेसीबी मौके पर पहुंचे हैं. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. बताया जाता है कि यह कब्जा 50 साल से भी अधिक समय से था, जिसे जरूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब हटाया जा रहा है.
देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 53वें सीजेआई के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर भूटान, मलेशिया, नेपाल और श्रीलंका समेत कई देशों के मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

देश को आज 53वां सीजेआई मिलने जा रहा है. जस्टिस सूर्यकांत आज सीजेआई का पद संभालने जा रहे हैं.
आनंद विहार: 442
मथुरा रोड: 374
IGI एयरपोर्ट: 349
नजफगढ़: 359
पुसा: 394
चांदनी चौक: 389
बुराड़ी: 433
आया नगर: 355
दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है. गाज़ीपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह घने स्मॉग की परत छाई रही, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार यह स्तर ‘सीवियर’ कैटेगरी में आता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. दिल्ली-NCR के कई अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रिकॉर्ड की गई है.