CPI (M) की छात्र विंग स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने मंगलवार को बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को प्रदर्शित किया. एसएफआई की ओऱ से कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में सप्ताह में दूसरी बार डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई.
एसएफआई की ओऱ से हाल ही में बीबीसी की दो-पार्ट वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ का पहला प्रदर्शन किया गया था, लेकिन अचानक बिजली कटौती के कारण स्क्रीनिंग प्रभावित हो गई थी. एसएफआई ने दावा किया था कि बिजली कटौती विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए की गई थी.
एसएफआई के एक सदस्य आनंदरूपा धर ने कहा था कि हमने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ कैंपस में विरोध किया, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर स्क्रीनिंग को बाधित किया था. उन्होंने कहा कि हमने स्क्रीनिंग के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की थीं. उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग के लिए सभी छात्र कॉमन रूम में एकत्र हुए थे.
आनंदरूपा धर ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री का पहला हिस्सा पिछले शुक्रवार को प्रदर्शित किया गया था, जबकि दूसरा भाग आज प्रदर्शित किया गया. उन्होंने कहा कि पिछली बार स्क्रीनिंग के दौरान करीब 30 मिनट के लिए बिजली बाधित की गई थी, हालांकि बाद में बिजली बहाल कर दी गई.
वहीं, राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा कि BBC इतना भारत विरोधी क्यों है? क्योंकि इसे चीन से जुड़े हुआवेई मामले में एजेंडे को बढ़ाने के लिए धन की सख्त जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीबीसी बिकाऊ है.
बीबीसी ने ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो पार्ट में एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है. ये सीरीज गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित है तब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. गोधरा में हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन में आग लगने के बाद कथित तौर पर हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा के कारण एक हजार से अधिक मौतें हुईं थी.
वहीं, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई ने बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. टीआईएसएस द्वारा जारी नोटिस में संस्थान के सभी छात्रों को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने से मना किया गया है. साथ ही ऐसी किसी मीटिंग न करने के लिए कहा है जिससे कैंपस का माहौल खराब हो. अगर किसी छात्र इस तरह की गतिविधि में शामिल पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें