scorecardresearch
 

तेलंगाना चुनाव: बेटे को टिकट नहीं मिला तो विधायक हनुमंत राव ने KCR की पार्टी से इस्तीफा दिया

तेलंगाना में चुनाव करीब आ गए हैं. इस बीच, सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सामने टिकट को लेकर अंदरुनी विवाद खुलकर सामने आने लगे हैं. बीआरएस के विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. खबर है कि राव अपने बेटे को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया, जिससे वो खफा हो गए और हाईकमान के साथ मतभेद के कारण पार्टी छोड़ दी.

Advertisement
X
हनुमंत राव मल्काजगिरी से विधायक हैं. (फोटो-एक्स)
हनुमंत राव मल्काजगिरी से विधायक हैं. (फोटो-एक्स)

तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक वरिष्ठ नेता और विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी है. राव आगामी विधानसभा के लिए अपने बेटे को टिकट दिए जाने की मांग रहे थे. हाईकमान ने टिकट देने से इनकार कर दिया तो राव ने पार्टी छोड़ दी. कहा जा रहा है कि हाईकमान के साथ राव की एक सप्ताह से अनबन चल रही थी.

राव ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, मैं जल्द ही आपको बताऊंगा कि मैं किस पार्टी में शामिल होऊंगा. मैं आपके समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं.

'राव ने बेटे को टिकट नहीं देने पर जताई थी नाराजगी'

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अगस्त में पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसके तुरंत बाद राव ने सार्वजनिक रूप से बीआरएस नेतृत्व की आलोचना की थी. उन्होंने अपने बेटे रोहित राव के लिए मेडक निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिए जाने अनुरोध किया था, लेकिन पार्टी ने एक अलग नाम पर मुहर लगाई. तब नाराज राव ने कहा था कि वह तभी चुनाव लड़ेंगे जब उनके बेटे को भी टिकट दिया जाएगा.

'हरीश राव पर लगाया था साजिश का आरोप'

Advertisement

उन्होंने सार्वजनिक तौर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव पर मेडक सीट उनके बेटे को ना देने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था. केटी रामा राव सहिमेत पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने हनुमंत राव की टिप्पणियों की निंदा की थी और उनसे संयम बरतने को कहा था.

'बीआरएस ने राव को फिर से मल्काजगिरी से दिया टिकट'

हालांकि, बीआरएस ने हनुमंत राव को उनकी मौजूदा सीट मल्काजगिरी से पार्टी का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था. ऐसी अटकलें हैं कि हनुमंत राव कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement