scorecardresearch
 

IRCTC TNPL Scheme: त्योहार पर बढ़ता खर्च! बिना पैसों के ऐसे बुक करें रेल टिकट

IRCTC's Travel Now Pay Later Scheme: CASHe के फाउंडर वी रमन कुमार के मुताबिक, CASHe की आईआरसीटीसी की साझेदारी से CASHe को लाखों लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. ट्रैवल नाउ पे लेटर योजना के जरिए ग्राहकों के लिए भुगतान सुविधा को और आसान बनाने की कोशिश की गई है.

Advertisement
X
Indian railways buy ticket without money (File Photo)
Indian railways buy ticket without money (File Photo)

आमदमी अठन्नी, खर्चा रुपया.. तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच ये समस्या हर कमाऊ इंसान के लिए लगभग आम सी है. इसी बीच त्योहार के सीजन में ये परेशानी और बढ़ जाती है. दिवाली के बाद छठ एक बड़ा त्योहार है जिसमें बड़ी तादाद में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. इसके लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन सफर तो पैसे देकर ही होगा. इसी के लिए आईआरसीटीसी की एक खास सुविधा है. जिसके जरिए आप ट्रेन का टिकट अभी बुक करके पेमेंट बाद में भी कर सकते हैं.

ट्रैवल नाउ, पे लेटर (TNPL) स्कीम

दरअसल, CASHe ने आईआरसीटीसी ने साथ पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप से रेल यात्रियों को ट्रैवल नाउ, पे लेटर (TNPL) की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब है कि ग्राहक खाते में बिना पैसे के भी रेलवे टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Booking TNPL) कर सकते हैं और बाद में EMI के रूप में 3 से 6 महीने के अंदर टिकट के पैसों का भुगतान कर सकते हैं. ये सेवा यात्रियों को आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप पर मिलेगी. ट्रैवल नाउ और पे लेटर की सुविधा का यूज आप तत्काल और नॉर्मल दोनों तरह के टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं. 

IRCTC की CASHe के साथ साझेदारी

CASHe ने बताया कि TNPL ऑप्शन के जरिए यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के बाद EMI का ऑप्शन यूजर को IRCTC एप के चेकआउट पेज पर मिलेगा. CASHe के फाउंडर वी रमन कुमार के मुताबिक, CASHe की आईआरसीटीसी की साझेदारी से CASHe को लाखों लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. ट्रैवल नाउ पे लेटर योजना के जरिए ग्राहकों के लिए भुगतान सुविधा को और आसान बनाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

CASHe की तैयारी

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है जो खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट संचालन को संभालती है. आईआरसीटीसी यात्रा ऐप के 90 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं और प्रति दिन 1.5 मिलियन से अधिक रेलवे टिकट बुकिंग की क्षमता है. ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को TNPL की सुविधा दे पाएंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि CASHe TNPL सर्विस के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को तक अपनी फाइनेंशियल सर्विस पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा है. इसके साथ ही इससे वह अपने प्लेटफार्म को भारत का सबसे बड़ा डिजिटल क्रेडिट प्लेटफार्म बनाने की कोशिश कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement