
यूं तो गोवा की खूबसूरती सभी को भाती है, लेकिन इसे खासतौर से युवाओं और प्रेमी जोड़ों के लिए जाना जाता है. वैलेंटाइन्स डे को ध्यान में रखते हुए रेलवे का सहयोगी आईआरसीटीसी फरवरी में गोवा घूमने के लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. जहां आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन्स वीक मना सकते हैं. आइये जानते हैं पूरी डिटेल.
आईआरसीटीसी गोवा के लिए हवाई टूर पैकेज लाया है. ये यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी. इसकी शुरुआत 11 फरवरी से होगी, जो 15 फरवरी तक चलेगी. वहीं, इसके खर्च की बात की जाए तो एक व्यक्ति के लिए कम से कम 27875 रुपये अदा करने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या शामिल
इस टूर पैकेज में नॉर्थ और साउथ गोवा को कवर किया जाएगा. इसके दोनों तरफ यानी आना-जाना फ्लाइट के जरिए होगा. इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर पैकेज में शामिल होगा. साथ ही होटल में स्टे भी रेलवे द्वारा दिया जएगा.
इन जगह पर भ्रमण
किराया

इस टूर पैकेज के किराया की बात की जाए तो ये लोगों के आधार पर भिन्न-भिन्न है यानी अगर आपको अकेले यात्रा करनी है तो इसके लिए 42060 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर दो लोगों को यात्रा करनी है तो 30180 रुपये देने होंगे. इसके अलावा तीन लोगों को 27875 रुपये देने होंगे. बच्चे के लिए आपको अलग से कीमत अदा करनी होगी. इसकी बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.