टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसके तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों के दर्शन करने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी अब आपको कश्मीर घूमने का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज की शुरुआत इंदौर से होगी.
इस टूर पैकेज की शुरुआत इंदौर से अप्रैल 09 को होगी. पांच रातों और 06 दिन के इस टूर पैकेज के तहत आपको कश्मीर के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. आपको 09 अप्रैल को इंदौर से सुबह 10 बजे फ्लाइट मिलेगी जो शाम को 07 बजकर 20 मिनट पर आपको श्रीनगर पहुंचाएगी. ये फ्लाइट दिल्ली होते हुए इंदौर जाएगी. पहले दिन आप इंदौर से श्रीनगर पहुंचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से आपको होटल ले जाया जाएगा. डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी के इस पैकेज में शामिल होगी.
दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको सड़क मार्ग से सोनमर्ग ले जाया जाएगा. दिनभर आपको सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद शाम के वक्त आपको वापस श्रीनगर ले जाया जाएगा. रात का स्टे श्रीनगर के होटल में किया जाएगा, जहां आपके डिनर की भी व्यवस्था होगी.
तीसरे दिन आपको श्रीनगर से गुलमर्ग ले जाया जाएगा और वहां के टूरिस्ट स्थानों पर घुमाया जाएगा. शाम को श्रीनगर वापसी होगी. चौथे दिन आपको श्रीनगर से पहलगाम ले जाया जाएगा. पहलगाम पहुंचकर आपको बेताब घाटी, चंदनवारी, आरु घाटी जैसे टूरिस्ट स्थानों के दर्शन करने को मिलेगा. शाम को आपको पहलगाम के एक होटल में चेक इन करवाया जाएगा, जहां आपके डिनर की व्यवस्था और रात में रुकने का इंतजाम होगा.
पांचवे दिन आपको सुबह ब्रेकफास्ट के बाद पहलगाम से श्रीनगर ले जाया जाएगा. यहां आप शंकराचार्य मंदिर के दर्शन करेंगे. डल झील के किनारे स्थित हजरतबल घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, शाम को आपको हाउस बोट में चेक इन करवाया जाएगा. फिर डल लेक में आपको शिकारा में घुमाया जाएगा. रात में रुकने की व्यवस्था और खाने का इंतजाम हाउस बोट में ही किया जाएगा. छठे दिन हाउस बोट में ब्रेकफास्ट करने के बाद आपको श्रीनगर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. यहां से आपको इंदौर के लिए फ्लाइट बोर्ड करनी होगी.
कितना होगा किराया?
अगर आप इस टूर पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको अकेले की बुकिंग के लिए 60100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 44900 खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको 44000 प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा. ट्रिप पर अगर आपके साथ कोई बच्चा (5 से 11 साल) जा रहा है तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको 41300 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बिना एक्सट्रा बेड के अगर आप बुकिंग करते हैं तो आपको 37900 खर्च करने होंगे. नीचे देखें किराय की डिटेल्स.

कैसे करें बुकिंग
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसी के सात पैकेज से जुड़ी कोई भी डिटेल जानने के लिए आप 0731-2522200,8287931723,9321901866 पर कॉल कर सकते हैं.