भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम करता रहता है. इसी कड़ी में होली के मौके पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. जिससे त्योहार पर ज्यादा तादाद में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे पहले ही इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी देता है. रेलवे द्वारा सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी गई. आइये देखते हैं, स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट.
देशभर के लिए होली स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने जारी की अपडेटेड लिस्ट
बता दें कि होली के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोग होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर गए हैं. इसके बाद, होली का त्योहार मनाने के बाद यह लोग अपने कामों पर वापस लौटेंगे, हर साल की तरह इस साल भी होली के सीजन में आने-जाने को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. इसी के चलते कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
वहीं, ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.