scorecardresearch
 

गुडन्यूज! छठ पूजा के लिए रेलवे का खास इंतजाम, अगले 5 दिन में चलेंगी 1,500 स्पेशल ट्रेनें

Chhath Special Trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छठ पर्व के मौके पर अगले 5 दिनों में 1,500 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. बता दें कि त्योहारी सीजन में पिछले 21 दिनों में नियमित ट्रेनों के अलावा 4,493 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं.

Advertisement
X
1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक यानी 61 दिनों में 12,000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलेंगी (पाइल फोटो- ITG)
1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक यानी 61 दिनों में 12,000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलेंगी (पाइल फोटो- ITG)

भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है. दिवाली और आगामी छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. अगले 5 दिनों में हर दिन औसतन 300 विशेष ट्रेनें यानी कुल 1,500 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.

21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें

Chhath Special Trains List

12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की योजना
भारतीय रेलवे के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक यानी 61 दिनों में 12,000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलेंगी. अब तक 11,865 ट्रिप्स की घोषणा हो चुकी है, जिनमें 9,338 आरक्षित और 2,203 अनारक्षित ट्रिप्स शामिल हैं. यह संख्या पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है. पिछले साल 7,724 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. पिछले 21 दिनों में 4,493 ट्रिप्स यानी हर दिन औसतन 213 ट्रिप्स ने यात्रियों को दिवाली के लिए घर पहुंचने में मदद की. 

उधना स्टेशन पर रिकॉर्ड यात्रा
19 अक्टूबर 2025 को उधना स्टेशन से 36,000 से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया, जो पिछले साल की तुलना में 50% अधिक है. सभी यात्री शाम 4 बजे तक अपनी ट्रेनों में सवार हो गए और समय पर घर पहुंचकर दिवाली मना सके. रेलवे के मुताबिक, पिछले 5 दिनों में उधना से ही 1.2 लाख लोग सफर कर चुके हैं. रेलवे ने भीड़ को संभालने के लिए विशेष होल्डिंग एरिया और अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए हैं.

Advertisement

यात्रियों ने की तारीफ
यात्री रेलवे की बेहतर व्यवस्था की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जबलपुर स्टेशन पर एक यात्री ने कहा, "प्लेटफॉर्म साफ-सुथरे हैं, सुरक्षा अच्छी है और स्टेशन का रखरखाव शानदार है." वहीं, अहमदाबाद स्टेशन पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने दिव्यांग और बीमार यात्रियों की मदद की, जिससे उनकी यात्रा आसान हुई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement