
अगर ट्रेन में आप सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. दरअसल, भारतीय रेलवे ट्रेनों में यात्रियों का सफर आसान करने के लिए कई नियमों में बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने यात्रियों को आरक्षित टिकट लेने के दिनों में बदलाव किया है. अब रेल यात्री 120 दिन पहले की जगह 60 दिन के अंदर ही आरक्षित टिकट ले सकेंगे.
बता दें कि भारतीय रेलवे यात्रियों को चार महीने पहले टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती थी, लेकिन इस सुविधा में रेलवे ने बदलाव करने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड ने 16 अक्टूबर को एक पत्र जारी कर आरक्षण नियम में बदलाव की जानकारी दी है, जिसमें रेलवे के सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को निर्देशित किया है कि 120 दिन पहले आरक्षित टिकट बुक करने की व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है.

भारतीय रेलवे ने दी जानकारी
अब 1 नवंबर 2024 से रेलयात्री 60 पहले तक ही आरक्षित टिकट को बुक कर सकते हैं. हालांकि, रेल यात्री 31 नवंबर 2024 तक 120 दिन पहले टिकट आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं. वहीं ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों को 365 दिन तक आरक्षित टिकट लेने की सुविधा में भी बदलाव नहीं किया गया है.
टिकट बुकिंग आसान बनाने और सबको टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है. रेलवे की तरफ से अवैध तरीके से टिकट बुक करने वालों के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जाता है. रेलवे का फोकस सुविधाओं को और आसान बनाने का है. अब तक की व्यवस्था के मुताबिक, यात्री चार महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं. वहीं तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले की जा सकती है.