scorecardresearch
 

Vande Bharat Express: देश को मिलेगी चौथी वंदे भारत ट्रेन, इस राज्य को पीएम मोदी कल देंगे सौगात

fourth Vande Bharat Express Train: देश को चौथी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम मोदी 13 अक्टूबर 2022 को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. चौथी वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के बीच चलेगी. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

Indian Railways: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. नई वंदे भारत ट्रेन दिल्ली, चंड़ीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना तक जाएगी. बाताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार, 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत की सौगात दे सकते हैं. बता दें, हिमाचल प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के बीच ये ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना स्टेशन पर रुकेगी. बता दें, यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चलाई गई थी. जबकि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है. वहीं, तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलती है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद में वंदे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 का उद्घाटन किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन यात्रा भी की थी. आधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन के चलते अहमदाबाद और मुंबई के बीच की दूरी 8 घंटे से घटकर साढ़े पांच घंटे में तय की जा सकती है.

Advertisement

बता दें, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement