संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 के मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में भारत को 189 देशों में 131वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले साल भारत इसमें 129वें पायदान पर था, यानी कि इस साल भारत 2 पायदान नीचे खिसक गया है. बता दें कि एचडीआई किसी राष्ट्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर का मापन है.
मानव विकास सूचकांक की लिस्ट में नॉर्वे सबसे ऊपर है, इसके बाद आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग और आइसलैंड जैसे देशों के नाम शामिल हैं. वहीं भारत के पड़ोसी श्रीलंका और चीन क्रमशः 72वें और 85वें स्थान पर हैं, जबकि, बांग्लादेश (133), म्यांमार (147), नेपाल (142), पाकिस्तान (154) और अफगानिस्तान (169) सूची में स्थान पर थे.
मानव विकास रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका और भूटान जैसे छोटे देश भी सूचकांक में भारत से बेहतर हैं. मालूम हो कि श्रीलंका 72वें और भूटान 129वें स्थान पर है.
UNDP के रेजिडेंट प्रतिनिधि शोको नोडा ने कहा कि भारत की रैंकिंग में गिरावट का यह मतलब नहीं कि 'भारत ने अच्छा नहीं किया, बल्कि इसका मतलब यह है कि दूसरे देशों ने बेहतर किया.' नोडा ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के मसले पर भारत की तारीफ की.
वहीं, इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में भारतीयों की जीवन प्रत्याशा 69.7 साल थी, जबकि बांग्लादेश में यह 72.6 और पाकिस्तान में 67.3 साल थी.
ये भी पढ़ें