scorecardresearch
 

Weather Update: 3 दिन गर्मी से कुछ राहत! लू का कहर जारी लेकिन तीव्रता में आएगी कमी, जानें IMD का नया अपडेट

मौसम कार्यालय ने रविवार को कहा कि अगले तीन दिनों में देश में लू की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. रविवार को उत्तर प्रदेश का फ़तेहपुर 46.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ देश में सबसे गर्म शहर रहा.

Advertisement
X
A woman splashes water on her face on a hot summer day amid heatwave, in New Delhi
A woman splashes water on her face on a hot summer day amid heatwave, in New Delhi

उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी का सितम जारी है. इन हिस्सों के राज्य लू और भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले गर्मी में कुछ कमी आई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में देश में लू की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. वहीं, दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून पहुंच गया है, जिससे वहां गर्मी में राहत मिली है.

इन शहरों में सबसे ज्यादा पारा

मौसम कार्यालय ने रविवार को कहा कि अगले तीन दिनों में देश में लू की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. रविवार को उत्तर प्रदेश का फ़तेहपुर 46.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ देश में सबसे गर्म शहर रहा. बता दें कि पिछले दिनों देश में सबसे ज्यादा तापमान 52 के पार तक पहुंच गया था, जो अब 46.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद हरियाणा में सिरसा और राजस्थान में गंगानगर में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, फिर उत्तर प्रदेश में झाँसी और कानपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मध्य प्रदेश में पृथ्वीपुर और हरियाणा में भिवानी में 45.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Advertisement

तीन दिन लू की तीव्रता में कमी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान यानी बुधवार तक उत्तर पश्चिम (जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा), मध्य (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) और पूर्वी भारत (बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल) में लू की स्थिति कम तीव्रता के साथ जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं,
दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 43.7 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज यानी 3 जून को दिल्ली में बारिश के साथ आंधी की संभावना जताई है. इसके साथ ही तापमान में कुछ बढ़त के आसार हैं.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Delhi weather update

राजस्थान में गर्मी से राहत

राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

इन राज्यों में गर्म और ह्यूमिड रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना जताई है. मौसम कार्यालय ने कहा कि 2-4 जून के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में, 2-3 जून को कोंकण और गोवा में और 5-6 जून को ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

जम्मू में भी लू, 3 दिन बाद मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू में भी लू की स्थिति बनी रही, जहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है. हालांकि, जम्मू में दिन का तापमान पिछले दिन की तुलना में 1.3 डिग्री सेल्सियस कम था, मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि शहर में 4 जून के बाद मौजूदा स्थितियों से राहत मिल सकती है.

आईएमडी के मुताबिक, जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में गर्म और शुष्क मौसम 4 जून तक जारी रहने की संभावना है. उसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान, जम्मू में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ कुछ जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. 8 और 9 जून को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.

Advertisement

दूसरी ओर, श्रीनगर में अधिकतम तापमान पिछले दिन के 27.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, शहर में दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement