Cancel a single ticket from group Ticket: बड़ी तादाद में लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं. इसमें अब उन लोगों की संख्या बढ़ गई है. जो रेलवे की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. यानि टिकट की बुकिंग से लेकर कैंसिल करने तक वो रेलवे की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. इसके बावजूद काफी लोग रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं से पूरी तरह वाकिफ नहीं होते. आज हम आपको ग्रुप रिजर्वेशन में से किसी एक टिकट कैंसिल कराने का तरीका बता रहे हैं.
ग्रुप में बुक किया गया ट्रेन का एक टिकट कैसे करें कैंसिल?
कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर लगता है कितना चार्ज
ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) में 60 रुपये प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. वहीं, स्लीपर क्लास में 120 रुपये की कटौती होगी. जबकि एसी चेयर कार और थर्ड एसी में 180 रुपये का चार्ज काटा जाएगा. सेकंड एसी में 200 रुपये, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपये की कटौती की जाएगी. साथ ही इस पर जीएसटी भी लगेगा.
अगर आप डिपार्चर टाइम से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो टिकट की धनराशि की 25 प्रतिशत कटौती की जाती है. वहीं, ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपके टिकट का आधा पैसा कट जाता है. लेकिन, अगर आप ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं करा पाए. तो इसके बाद आपको रिफंड का एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा.