scorecardresearch
 

IRCTC: ग्रुप में करवाया ट्रेन का रिजर्वेशन, एक का टिकट कैसे करें कैंसिल? जानिए तरीका

IRCTC Ticket Cancel: अगर आपने एक ग्रुप के लिए टिकट बुकिंग की है और उनमें से एक शख्स का टिकट कैंसिल करना है. तो ऐसा कैसे किया जा सकता है. आइये स्टेप बाय स्टेप जानतेे हैं ग्रुप रिजर्वेशन से कोई एक टिकट कैंसिल कराने का तरीका.

Advertisement
X
Indian railways (File Photo)
Indian railways (File Photo)

Cancel a single ticket from group Ticket: बड़ी तादाद में लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं. इसमें अब उन लोगों की संख्या बढ़ गई है. जो रेलवे की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. यानि टिकट की बुकिंग से लेकर कैंसिल करने तक वो रेलवे की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. इसके बावजूद काफी लोग रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं से पूरी तरह वाकिफ नहीं होते. आज हम आपको ग्रुप रिजर्वेशन में से किसी एक टिकट कैंसिल कराने का तरीका बता रहे हैं.

ग्रुप में बुक किया गया ट्रेन का एक टिकट कैसे करें कैंसिल?

  • रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं
  • यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें
  • अब वेबसाइट में सीधे हाथ की तरफ तीन लकीरों वाले साइन पर क्लिक करें
  • अब इसमें ‘My Transactions’ के ऑप्शन पर जाएं
  • ‘My Transactions’ में ‘Booked Ticket History’ पर क्लिक करें
  • अब आप अपने बुक किए हुए टिकट के विवरण का ब्यौरा देख पाएंगे
  • इसके बाद उस टिकट पर जाएं, जो आपको कैंसिल करना है और ‘Cancel Ticket’ पर क्लिक करें
  • अब जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल करने हैं, उनके नाम का चुनाव करें
  • अब यात्रियों के नाम के आगे बने बॉक्स पर टिक करें और ‘Cancel Ticket’ का बटन दबाएं.
  • इसे कंफर्म करने के लिए OK करें.
  • टिकट कैंसिल होने के बाद आपके पास एक मैसेज और ईमेल आएगा, जो आपको कैंसिलेशन की जानकारी देगा.
  • टिकट कैंसिल होने के बाद इसके रिफंड अमाउंट आपके आकाउंट में आ जाएगा.
  • बता दें कि रिफंड अमाउंट में कैंसिल करने के चार्ज कटने के बाद का अमाउंट ही आपके अकाउंट में आएंगे.

कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर लगता है कितना चार्ज

Advertisement

ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) में 60 रुपये प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. वहीं, स्लीपर क्लास में 120 रुपये की कटौती होगी. जबकि एसी चेयर कार और थर्ड एसी में 180 रुपये का चार्ज काटा जाएगा. सेकंड एसी में 200 रुपये, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपये की कटौती की जाएगी. साथ ही इस पर जीएसटी भी लगेगा.

अगर आप डिपार्चर टाइम से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो टिकट की धनराशि की 25 प्रतिशत कटौती की जाती है. वहीं, ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपके टिकट का आधा पैसा कट जाता है. लेकिन, अगर आप ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं करा पाए. तो इसके बाद आपको रिफंड का एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement