scorecardresearch
 

नगालैंड में चार बूथों पर आज फिर होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने दिए आदेश

चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि चारों बूथों पर बुधवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे के बीच फिर से मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी में आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में ढोल पीटकर या किसी अन्य सुविधाजनक तरीके से व्यापक प्रचार करना सुनिश्चित करें.

Advertisement
X
नगालैंड में सोमवार को 59 सीटों के लिए शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. (फोटो- ANI)
नगालैंड में सोमवार को 59 सीटों के लिए शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. (फोटो- ANI)

नगालैंड में चार विधानसभा क्षेत्रों के चार मतदान केंद्रों पर आज फिर वोटिंग होगी. इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश दिए हैं. आयोग ने सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 27 फरवरी को चार मतदान केंद्रों- जुन्हेबोटो विधानसभा सीट पर न्यू कॉलोनी S/W, सनिस सीट पर पांगती वी, तिजिट सीट पर जाबोका गांव और थोनोकन्या सीट पर पाथसो ईस्ट विंग में हुई वोटिंग को शून्य घोषित किया गया है.

चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि इन चारों बूथों पर बुधवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे के बीच फिर से मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी में आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में ढोल पीटकर या किसी अन्य सुविधाजनक तरीके से व्यापक प्रचार करना सुनिश्चित करें. राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को तय तिथि में होने वाले मतदान के बारे में लिखित रूप से सूचित करें.

बता दें कि नगालैंड में सोमवार को मतदान हुआ था. मेघालय और त्रिपुरा के साथ नगालैंड में गुरुवार को मतगणना होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में नगालैंड के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था.

नगालैंड में 183 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में हैं. यहां 59 सीटों पर विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई. दरअसल, 60 सीटों वाले सूबे में जुन्हेबोटो जिले की अकुलुतो सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काजेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं. चुनाव में 183 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटों की गिनती दो मार्च को होगी.

Advertisement

NDPP और BJP गठबंधन किस आधार पर लड़ रहे चुनाव

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और BJP 40-20 सीटों के बंटवारे के आधार पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने 2003 तक सूबे में सत्ता संभाली. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. NDPP-BJP गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए लोगों के बीच उतरे हैं. गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नेफ्यू रियो हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतने वाली NPF ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और 21 मैदान में हैं. वहीं निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में कुल 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement