दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर आज यानी 7 अक्टूबर की सुबह करीब एक घंटे के लिए मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा, जिसके चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच कुछ उपद्रवियों द्वारा सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचाए जाने के कारण आज सुबह से ही येलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम) पर ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. इस रूट पर सभी मेट्रो सीमित गति से चल रही हैं, जिसकी वजह से स्टेशन पर भी मेट्रो देरी से पहुंच रही है. हालांकि, येलो लाइन के बाकी हिस्से पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.
DMRC ने दी जानकारी
डीएमआरसी द्वारा सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी किए गए एक पोस्ट के मुताबिक, दिन के समय जनता को होने वाली असुविधा से बचने के लिए मरम्मत का काम मेट्रो सेवा बंद होने के बाद रात्रि के समय में किया जाएगा. दरअसल, येलो लाइन की मेट्रो में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं. इस वजह से येलो लाइन की मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है.
बता दें कि येलो लाइन के बाकी हिस्से पर परिचालन सामान्य है. डीएमआरसी ने सुबह 8:50 बजे एक्स पर पोस्ट कर यात्रियों को इसकी सूचना दी थी और कहा था कि हैदरपुर बादली से जहांगीरपुरी के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित है. इसलिए आज सुबह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. येलो लाइन की मेट्रो में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं. इस वजह से येलो लाइन की मेट्रो में प्रतिदिन पैसेंजर जर्नी करीब 18-20 लाख होती है.
इससे पहले कल यानी 6 अक्टूबर, रविवार को भी सुबह येलो लाइन (समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी गुरुग्राम) पर मेट्रो परिचालन करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा था और सुबह करीब पौने सात बजे के बाद इस कॉरिडोर पर मेट्रो सामान्य हुई थी. दरअसल, विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की मरम्मत के चलते कल मेट्रो सेवाएं प्रभावित रही थीं.