scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Montha LIVE: चक्रवात मोंथा का लैंडफॉल शुरू, आंध्र प्रदेश के 7 जिलों में वाहनों की आवाजाही पर रोक

aajtak.in | चेन्नई | 28 अक्टूबर 2025, 11:06 PM IST

Cyclone Montha Heavy Rain LIVE Updates: चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) का लैंडफॉल प्रोसेस अब शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान अगले 3 से 4 घंटे में पूरी तरह तट को पार करेगा. मोंथा इस समय मछलीपट्टनम (Machilipatnam) और कालींगपट्टनम (Kalingapatnam) के बीच, काकिनाडा (Kakinada) के आसपास तट से टकरा रहा है.

Cyclone Montha LIVE News & Latest Updates: चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) का लैंडफॉल प्रोसेस अब शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान अगले 3 से 4 घंटे में पूरी तरह तट को पार करेगा. मोंथा इस समय मछलीपट्टनम (Machilipatnam) और कालींगपट्टनम (Kalingapatnam) के बीच, काकिनाडा (Kakinada) के आसपास तट से टकरा रहा है.

इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की जा रही है, जबकि तेज झोंके 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के ओडिशा के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने संवेदनशील और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

मोंथा तूफान से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें यहां:

11:06 PM (एक महीने पहले)

चंद्रबाबू नायडू बोले – केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मोंथा चक्रवात से निपटने को तैयार

Posted by :- Anurag

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन और चिंता के लिए आभार जताया. नायडू ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर चक्रवात मोंथा से होने वाले असर को कम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है, और दोनों सरकारें मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी कि किसी की जान को खतरा न हो.

 

10:56 PM (एक महीने पहले)

रेलवे वॉर रूम्स सक्रिय- अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Satyam Baghel

Cyclone Montha के संभावित असर को देखते हुए रेल मंत्रालय ने डिविजनल, जोनल और बोर्ड स्तर पर वॉर रूम्स सक्रिय कर दिए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सभी जरूरी संसाधन ईस्ट कोस्ट के डिविज़नों में पहले से तैनात कर दिए गए हैं और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है.

 

8:32 PM (एक महीने पहले)

मछलीपट्टनम से 110 किमी दूर मंडरा रहा चक्रवात

Posted by :- Anurag

मौसम विभाग के मुताबिक, यह चक्रवात इस समय आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से लगभग 110 किलोमीटर पूर्व में है. इसके अलावा यह काकीनाडा से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण में, विशाखापत्तनम से 220 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में और ओडिशा के गोपालपुर से लगभग 460 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में है.

अभी तूफान समंदर में बना हुआ है, लेकिन इसकी दिशा और रफ्तार ये दिखाती है कि आने वाले घंटों में यह तटीय इलाकों के और करीब आ सकता है. मौसम विभाग लगातार इसकी निगरानी कर रहा है. तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा सके.

 

7:40 PM (एक महीने पहले)

चल रहीं तेज हवाएं

Posted by :- Satyam Baghel

चक्रवात ‘मोंथा’ का असर दिखना शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश के कई जिलों में हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा, झोंकों की गति 110 kmph तक पहुंच रही है.  

Advertisement
7:38 PM (एक महीने पहले)

Cyclone Montha का लैंडफॉल शुरू, 3 से 4 घंटे में पूरी तरह तट पार करेगा

Posted by :- Satyam Baghel

चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) का लैंडफॉल प्रोसेस अब शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान अगले 3 से 4 घंटे में पूरी तरह तट को पार करेगा. मोंथा इस समय मछलीपट्टनम (Machilipatnam) और कालींगपट्टनम (Kalingapatnam) के बीच, काकिनाडा (Kakinada) के आसपास तट से टकरा रहा है.
 

7:25 PM (एक महीने पहले)

आंध्र सरकार ने सात जिलों में रात 8:30 बजे से वाहन आवाजाही पर रोक, नाइट कर्फ्यू लागू

Posted by :- Satyam Baghel

चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) के बढ़ते असर को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार रात सात जिलों में वाहन आवाजाही पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार ने शाम 8:30 बजे से लेकर बुधवार सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया है.

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र RTGS ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव इन जिलों में देखने को मिलेगा— कृष्णा, एलुरु, ईस्ट गोदावरी, वेस्ट गोदावरी, काकिनाडा, डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनसीमा, और अल्लूरी सीताराम राजू जिले के चिंटूर व रामपचोडवरम डिवीजन. सरकार ने इन सभी इलाकों में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways) भी शामिल हैं.

केवल इमरजेंसी सेवाओं को छूट
राज्य सरकार ने कहा है कि इस प्रतिबंध के दौरान सिर्फ आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (Emergency Medical Services) को ही अनुमति दी जाएगी. बाकी सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों को रोका जाएगा.

4:22 PM (एक महीने पहले)

आज शाम आंध्र के तट से टकराएगा मोंथा साइक्लोन

Posted by :- Satyam Baghel

चक्रवात मोंथा उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है. मंगलवार दोपहर 14:30 बजे यह मछलीपट्टनम से लगभग 70 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 150 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 250 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और गोपालपुर (ओडिशा) से 480 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में स्थित है.

आज, 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान SCS के रूप में काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा, जिसकी अधिकतम निरंतर हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा से 110 किमी प्रति घंटा तक होगी.

2:12 PM (एक महीने पहले)

Cyclone Montha Updates: अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को वॉर रूम एक्टिवेट करने और अलर्ट रहने का निर्देश दिया

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को साइक्लोन मोंथा के लिए तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे को पूर्वी तट, खासकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में सभी ज़रूरी सावधानियां बरतने का निर्देश दिया.

11:33 AM (एक महीने पहले)

Cyclone Montha LIVE News: तेज बारिश से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

Posted by :- Sakib

चक्रवात मोंथा की वजह से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में नालियां ओवरफ्लो हो गईं.

 

Advertisement
11:05 AM (एक महीने पहले)

Cyclone Montha Latest Update: आंध्र प्रदेश से ओडिशा तक अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की तरफ आगे बढ़ रहा है. जो आज, 28 अक्टूबर को रात तक एक प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में आंध्र प्रदेश तट को पार कर सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास Cyclone Montha के टकराने का पूर्वानुमान है.

समंदर की ऊंची लहरें, 110 KM तक स्पीड का तूफान... साइक्लोन मोंथा को लेकर आंध्र से ओडिशा तक सावधान
 

10:35 AM (एक महीने पहले)

Cyclone Montha Tracker LIVE: चेन्नई और उत्तरी तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Posted by :- Sakib

आज यानी 28 अक्टूबर को चेन्नई मेट्रो और उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई स्थानों पर काफी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे क्षेत्र का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एन्नोर में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर (CM) बारिश दर्ज की गई है.

चेन्नई के माधवरम, मनाली न्यू टाउन, मनाली (W17) और मेडावक्कम जंक्शन में 8-8 CM बारिश दर्ज की गई है. तिरुपति के पोननेरी, चेन्नई के अम्बाथुर रेव, बेसिन ब्रिज, पेरम्बुर और टोंडियारपेट में 7-7 CM बारिश रिकॉर्ड हुई है. इन प्रमुख क्षेत्रों में भारी वर्षा से निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या आई है.

चेन्नई के अडियार, टोंडियारपेट, अमीनजिकराई, वडापलानी, पैरिस, DGP ऑफिस, आइस हाउस, चेन्नई कलेक्टर ऑफिस जैसे कई जोनों और कार्यालयों में 6-6 CM बारिश दर्ज की गई है. वहीं, चेन्नई (एन.) ए.डब्ल्यू.एस., अयनवरम तालुक कार्यालय, अयप्पक्कम, चोलवरम, रेड हिल्स, नंगमबक्कम और अन्ना यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य क्षेत्रों में 5-5 CM बारिश हुई है.

चेन्नई के अलावा तिरुवल्लूर, वेल्लोर, नीलगिरी (एवलांच में 7 CM), कोयम्बटूर (चिन्नाकलर में 6 CM) और तिरुवल्लूर (उत्तुकोट्टई में 6 CM) जैसे अन्य जिलों में भी वर्षा दर्ज की गई है. इस अत्यधिक बारिश ने क्षेत्रीय परिवहन और सामान्य जनजीवन को बाधित किया है.

(इनपुट- प्रमोद माधव)

यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का खतरा, नड्डा के BJP कार्यकर्ताओं को ये निर्देश

10:18 AM (एक महीने पहले)

Cyclone Montha Tracker LIVE: चक्रवात 'मोंथा' का असर: उत्तरी तटीय आंध्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश 

Posted by :- Sakib

चक्रवात 'मोंथा' के चलते उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों (27 अक्टूबर) के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. चक्रवात 'मोंथा' का असर लगातार बना हुआ है. भारी बरसात के चलते इलाके में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

  • पिछले 24 घंटों में तटीय आंध्र प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर हुई वर्षा का आंकड़ा:
  • रुशिकोंडा, विशाखापत्तनम – 123 मिमी
  • रामबिल्ली, अनाकापल्ली – 98 मिमी
  • पलासा, श्रीकाकुलम – 83 मिमी
  • कोथावलसा, विजयनगरम – 58 मिमी
  • पिथापुरम, काकीनाडा – 55 मिमी

उत्तरी तटीय आंध्र में भारी से बहुत भारी वर्षा चक्रवात 'मोंथा' के लगातार प्रभाव के कारण दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी गई है. अगले कुछ घंटों में लैंडफॉल की संभावना को देखते हुए प्रशासन भी तैयार है.

यह भी पढ़ें: क्या है चक्रवात ‘मोन्था’, किसने दिया ये नाम? जिसके लिए आंध्र प्रदेश-ओडिशा में रेड अलर्ट जारी

9:10 AM (एक महीने पहले)

Cyclone Montha Tracker LIVE: 110 KM/H पहुंच सकती है साइक्लोन मोंथा की स्पीड, लगातार हो रही बढ़ोतरी

Posted by :- Sakib

बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में बना साइक्लोनिक तूफान 'मोंथा' पिछले 6 घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है. अब यह एक गंभीर साइक्लोनिक तूफान में बदल गया और आज यानी 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 0530 बजे IST पर मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 190 km दक्षिण-दक्षिण-पूर्व, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 270 km दक्षिण-दक्षिण-पूर्व, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 340 km दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और गोपालपुर (ओडिशा) से 550 km दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था. 

आईएमडी ने कहा कि इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और आज, 28 अक्टूबर की शाम/रात में काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को एक गंभीर साइक्लोनिक तूफान के रूप में पार करने की आशंका है, जिसमें हवा की अधिकतम लगातार स्पीड 90-100 kmph होगी जो 110 kmph तक पहुंच सकती है. 

यह भी पढ़ें: समंदर की ऊंची लहरें, 110 KM तक स्पीड का तूफान... साइक्लोन मोंथा को लेकर आंध्र से ओडिशा तक सावधान

7:40 AM (एक महीने पहले)

साइक्लोन मोंथा को लेकर आंध्र प्रदेश में अलर्ट, राज्य भर में 54 ट्रेनें रद्द

Posted by :- Sakib

साइक्लोन मोंथा के असर की वजह से आंध्र प्रदेश में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर, साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने विजयवाड़ा डिवीजन के तहत चलने वाली 54 ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है. अधिकारियों ने कहा है कि अगले दो दिनों में विजयवाड़ा से चलने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

राजमुंदरी, निदादावोलू, गुंटूर, काकीनाडा, तेनाली, मार्कापुरम, मछलीपट्टनम, नरसपुर, विशाखापत्तनम, ओंगोल, भीमावरम और माचेरला से चलने वाली ट्रेन सेवाएं भी सस्पेंड कर दी गई हैं.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला साइक्लोन मोंथा के कारण खराब मौसम की स्थिति के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर लिया गया है. SCR ने यात्रियों को रद्द ट्रेनों के बारे में सूचित करने के लिए SMS अलर्ट भी भेजे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि मौसम सामान्य होने के बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी.

PTI cyclone montha
(Photo: PTI)

(इनपुट- अपूर्वा)

यह भी पढ़ें: साइक्लोन 'मोंथा' के बीच अस्पतालों में शिफ्ट की गईं 787 गर्भवती महिलाएं, आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट

Advertisement
7:37 AM (एक महीने पहले)

साइक्लोन मोंथा ट्रैकर: 6 घंटे में साइक्लोन की स्पीड 18km/h बढ़ गई

Posted by :- Sakib

पिछले छह घंटों में, साइक्लोन मोंथा की स्पीड 18 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ गई है. इसके मंगलवार देर शाम तक काकीनाडा के पास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को पार करने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान की अधिकतम लगातार हवा की गति अभी भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

(इनपुट- आशुतोष मिश्रा)

यह भी पढ़ें: 'मोंथा' तूफान आंध्र प्रदेश के तट से कल टकराएगा, तेज हवाओं-भारी बारिश का खतरा

7:34 AM (एक महीने पहले)

चक्रवात मोंथा: आंध्र प्रदेश में 30 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, रेस्क्यू टीमें तैनात

Posted by :- Sakib

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोंथा की आशंका के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है. तटीय आंध्र प्रदेश में 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक भारी बारिश की आशंका है. जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जिला प्रशासन ने अग्रिम उपाय किए हैं, जिनमें जरूरी आपूर्ति और तेल/गैस भंडार का भंडारण सुनिश्चित करना शामिल है. स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ SDRF और NDRF टीमों को भी तैनात किया गया है. कलेक्टर ने जनता से शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.

24x7 कंट्रोल रूम और राहत केंद्र

जिला प्रशासन ने 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और 74 राहत केंद्र भी तैयार किए गए हैं. संचार को निर्बाध रखने के लिए सेल फोन टावरों पर जनरेटर तैनात करके संचार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. सार्वजनिक हित में कलेक्टर ने जनता को सतर्क रहने और जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की सलाह दी है.

इमरजेंसी नंबर जारी

किसी भी आपात स्थिति में सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने संपर्क नंबर जारी किए हैं, जिनका उपयोग किया जा सकता है:

  • कलेक्टर कार्यालय, अनाकापल्ली: 08924222888, 08924226599, 08924225999
  • राजस्व मंडल अधिकारी कार्यालय, अनाकापल्ली: 08924-223316
  • राजस्व मंडल अधिकारी कार्यालय, नरसीपट्टनम: 08932-224420

(इनपुट- अपूर्वा जयचंद्रन)

 
6:56 AM (एक महीने पहले)

चक्रवात मोंथा के लैंडफॉल के दौरान भारी बारिश, तूफान की आशंका

Posted by :- Sakib

लैंडफॉल के दौरान खगोलीय ज्वार से करीब एक मीटर ऊपर तूफान आने से तटीय आंध्र प्रदेश और यनम क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भरने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने चक्रवात से प्रभावित ज़्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और 27 से 29 अक्टूबर के बीच कुछ अलग-अलग जगहों पर 20 cm से ज़्यादा बहुत भारी बारिश का भी अनुमान लगाया है.
 

3:41 AM (एक महीने पहले)

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने का निर्देश दिया

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वे आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार के लोगों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, क्योंकि चक्रवात 'मोंथा' इन इलाकों की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी की सभी राज्य इकाइयों को अलर्ट रहने और राहत और मदद के कामों में पूरी जिम्मेदारी से जुटने के निर्देश दिए गए हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री बांटने, मेडिकल सहायता देने और प्रभावित लोगों के पुनर्वास में सहयोग करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करें और पूरी सावधानी बरतें.

11:33 PM (एक महीने पहले)

तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित

Posted by :- Yogesh

तमिलनाडु के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है. चेंगलपट्टू और कडलूर जिलों में लगातार बारिश और निचले इलाकों में जलभराव को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं चेन्नई प्रशासन ने भी मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है, क्योंकि भारी बारिश से शहर में सामान्य जीवन बाधित हुआ है.

Advertisement
11:31 PM (एक महीने पहले)

'मोंथा' से आंध्र प्रदेश में उड़ानें प्रभावित, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Posted by :- Yogesh

'मोंथा' के कारण आंध्र प्रदेश में मौसम बिगड़ने से इंडिगो एयरलाइंस ने विजाग, विजयवाड़ा और राजमुंदरी के यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने बताया कि भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से इन शहरों से आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले goIndiGo.in पर अपनी उड़ान का स्टेटस जांच लें.

11:29 PM (एक महीने पहले)

'मोंथा' के खतरे पर आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट पर, बड़े पैमाने पर राहत तैयारी शुरू

Posted by :- Yogesh

मोंथा के तटीय इलाकों की ओर बढ़ने के साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और मंत्री नारा लोकेश खुद रियल टाइम गवर्नेंस सोसाइटी (RTGS) के वॉर रूम से हालात की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं और जिलों के अधिकारियों व केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार कोऑर्डिनेशन बना रहे हैं. राज्य की अधिकतम तैयारी योजना के तहत प्रशासन ने तटीय संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक 400 से ज्यादा राहत शिविर स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह तैनात हैं.

11:26 PM (एक महीने पहले)

मोंथा तूफान के चलते कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने दी जानकारी

Posted by :- Yogesh

दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि चक्रवात 'मोंथा' को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा के हित में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Advertisement
Advertisement